Jio Rs 96 में हर दिन दे रहा है 1GB डाटा

HIGHLIGHTS

इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी मिलती है.

Jio Rs 96 में हर दिन दे रहा है 1GB डाटा

Jio ने जब से अपनी 4G सेवा बाज़ार में पेश की है तभी से बाज़ार में काफी हलचल मची हुई है. Jio की वजह से अन्य टेलीकॉम कंपनियों को भी बाज़ार में सस्ते प्लान पेश करने पड़े हैं. वैसे तो शुरूआत में जब पिछले साल Jio की 4G सेवा लॉन्च हुई थी, तब यह सेवा फ्री थी. हालाँकि इस साल अप्रैल से इस सेवा को इस्तेमाल करने के लिए भुगतान करना पड़ रहा है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट

बता दें कि, अभी कुछ समय पहले ही Jio ने बाज़ार में अपने कई प्लान्स को पेश किया है. यहाँ हम आपको ऐसे ही एक प्लान के बारे में बता रहे हैं. जिसके तहत हर दिन 1GB 4G डाटा मिल रहा है. इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी मिल रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिन है. 

इस प्लान के तहत मिलने वाली ये सारी सुविधायें केवल Jio Prime Members को ही मिल रही है. अगर यूजर 1GB डाटा एक दिन में इस्तेमाल कर लेता है तो उसके बाद उसे सिर्फ 128kbps की स्पीड मिलती है. इस प्लान के तहत Jio ऐप्स को भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

वैसे बता दें, Jio अब अकेली ऐसी कंपनी नहीं है जो बाज़ार में सस्ते प्लान दे रही है, बल्कि Airtel, Idea, Vodafone भी अब खुलकर मैदान में आ चुकी है और अपने साथ यूजर जोड़े रखने के लिए बाज़ार में नया-नया प्लान्स पेश कर रही है.

Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo