HIGHLIGHTS
कंपनी साल 2018 में अपनी 4G VoLTE सेवा को शुरू करेगी
एयरटेल ने पिछले महीने डाटा रोल ओवर का वादा किया था, जिसके तहत पोस्टपेड यूजर्स को इस महीने का बचा हुआ डाटा अगले महीने इस्तेमाल करने को मिलेगा. यह ऑफर 1 अगस्त से शुरू हो गया है. अब यह ऑफर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है.
Surveyऔर भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!
यह डाटा रोल ओवर ऑफर सिर्फ पोस्टपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. अभी इसे प्रीपेड यूजर्स के लिए शुरू नहीं किया गया है. साथ ही अभी तक यह ऑफर ब्रॉडबैंड यूजर के लिए शुरू हुआ है.
वैसे एयरटेल ने अभी हाल ही में जानकारी दी है कि, कंपनी साल 2018 में अपनी 4G VoLTE सेवा को शुरू करेगी. साथ ही कंपनी जल्दी ही बण्डल डाटा के साथ एक फीचर फ़ोन भी पेश करेगी. इस फीचर फ़ोन को कंपनी खुद नहीं बनाएगी. इस बण्डल ऑफर के जरिये एयरटेल, रिलायंस जियो के फीचर फ़ोन को टक्कर देने की सोच रही है.