HIGHLIGHTS
इस फ़ोन में 5.7-inch 2K डिस्प्ले के साथ ही किरिन 960 ओक्टा कोर प्रोसेसर मौजूद है.
Honor 8 Pro जुलाई के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च होगा. भारतीय बाजार में Honor 8 Pro पहले से ही मौजूद Honor 8 स्मार्टफ़ोन की जगह लेगा. फ़िलहाल इसकी कीमत और उपलबध्ता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है.
SurveyFlipkart पर Rs 300 से कम कीमत में मिल रही ये शानदार डील्स
वैसे Honor 8 Pro को UK में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. वहां इसमें 5.7-इंच की 2K डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560 x 1140 पिक्सल है. इसमें किरिन 960 ओक्टा कोर प्रोसेसर भी मौजूद है. इस फ़ोन में 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.
Honor 8 Pro में अपनी ओल्ड जेनेरशन की तरह ही डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों कैमरे 12MP के हैं. फ़ोन में सामने की तरफ एक 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिए गया है. इसमें 4000mAh की बैटरी भी दी गई है.