BSNL ने पेश किया मेला स्पेशल ऑफर

HIGHLIGHTS

BSNL ने शुक्रवार को यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फण्ड के साथ अपनी रूरल एक्सचेंजों में 25,000 वाई-फाई हॉटस्पॉट्स लगाने के लिए समझौता किया है.

BSNL ने पेश किया मेला स्पेशल ऑफर

BSNL ने अब बाज़ार में एक नया ऑफर पेश किया है, इसका नाम मेला स्पेशल ऑफर रखा गया है. इस ऑफर के तहत BSNL नए और MNP ग्राहकों को फ्री प्रीपेड सिम कार्ड दे रही है. यह ऑफर 30 जून 2017 तक उपलब्ध है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हालाँकि फ़िलहाल यह नया ऑफर सिर्फ केरल सर्किल में ही उपलब्ध है. इस ऑफर के तहत Rs. 110, Rs 220 और Rs 500 की कीमत का टॉप अप करवाने पर फुल टॉक टाइम के साथ 1GB फ्री डाटा भी मिल रहा है. इसकी वैधता 2 साल है और इसके तहत 25पैसा/प्रति मिनट की दर से कालिंग की जा सकती है.

वैसे बता दें, BSNL ने शुक्रवार को यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फण्ड के साथ अपनी रूरल एक्सचेंजों में 25,000 वाई-फाई हॉटस्पॉट्स लगाने के लिए समझौता किया है. 

BSNL की योजना है कि, वह अगले 6 महीनों में यह लक्ष्य प्राप्त कर लेगी. इस समझौते पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए.

BSNL इस योजना के जरिये ग्रामीण इलाकों में भी वाई-फाई की सुविधा देना चाहता है, ताकि ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को इन्टरनेट की सुविधा मिल सके.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo