HIGHLIGHTS
इसके साथ ही इस नई रिपोर्ट में बताया गया है कि, जियो जल्द ही अपने फीचर फ़ोन के दो नए मॉडल भी पेश करेगा.
Reliance Jio ने पहले ही टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल मचा रखी है. अब पिछले काफी समय से ख़बरें आ रही थी कि, कंपनी जल्द ही बाज़ार में अपना एक 4G VoLTE फीचर फ़ोन पेश करेगी, जो की बेहद ही सस्ता होगा. दरअसल अब इस फीचर फ़ोन के स्पेक्स भी सामने आये हैं. वैसे पहले भी इस फीचर फ़ोन के कई स्पेक्स लीक हो चुके हैं.
Surveyअब इस ताज़ा रिपोर्ट में Reliance Jio के 4G VoLTE फीचर फ़ोन के स्पेक्स के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 2.4-इंच की डिस्प्ले के साथ ही स्प्रेडट्रम और क्वालकॉम प्रोसेसर्स मौजूद होंगे. बता दें कि, क्वालकॉम ने अभी हाल ही में 205 प्लेटफार्म को पेश किया है.
इसके साथ ही इस नई रिपोर्ट में बताया गया है कि, जियो जल्द ही अपने फीचर फ़ोन के दो नए मॉडल भी पेश करेगा. दोनों ही 512MB की रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आयेंगे. दोनों की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. इनमें 2MP का रियर कैमरा और एक VGA फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा.