Panasonic Eluga I3 Mega आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च
भारत में इसकी कीमत Rs. 11,490 रखी गई है.
Panasonic Eluga I3 Mega स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया है. भारत में इसकी कीमत Rs. 11,490 रखी गई है. भारत में यह स्मार्टफ़ोन कंपनी की आधिकारिक स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
SurveyPanasonic Eluga I3 Mega में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है. यह मेटल बॉडी से लैस है. इसमें 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले भी दी गई है. यह 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले से लैस है. इसमें 1.3GHz क्वाड कोर मीडियाटेक MTK6735 प्रोसेसर के साथ 3GB की रैम भी दी गई है. इस फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है.
इसमें एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम भी मौजूद है. यह 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. यह शैम्पेन गोल्ड और स्लिवर रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा.इसकी मोटाई 9.4mm है और इसका वजन 180 ग्राम है. इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है. यह डुअल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4000mAh की बैटरी भी दी गई है.