Bose ने भारत में लॉन्च किए दो नए दमदार स्पीकर

HIGHLIGHTS

इन दोनों स्पीकर की कीमत Rs 19,900 और Rs 24,500 है.

Bose ने भारत में लॉन्च किए दो नए दमदार स्पीकर

प्रतिष्ठित स्पीकर निर्माता कंपनी Bose ने अपनी स्पीकर लाइन अप में दो नए स्पीकर ऐड किए हैं. कंपनी ने SoundLink Revolve और SoundLink Revolve Plus स्पीकर लॉन्च किए हैं. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इन दोनों स्पीकर की कीमत  Rs 19,900 और Rs 24,500 है. ये दोनों स्पीकर 26 मई से रिटेल स्टोर और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. इस स्पीकर की सबसे बड़ी खासियत इसका Omni-directional साउंड आउटपुट है. 

इस स्पीकर खास अकॉस्टिक डिजाइन मौजूद है. ये दोनों स्पीकर सिलिंड्रिकल सेप में हैं और सिंगल पीस एल्युमिनियम से बने हैं. इस स्पीकर में कोई फ्रंट और बैक नहीं है. इसलिए यह 360 डिग्री साउंड सपोर्ट करता है. 

SoundLink Revolve में 12 घंटे की बैटरी लाइफ मौजूद है और इसका वजन 680 ग्राम है. SoundLink Revolve Plus में 16 घंटे की बैटरी लाइफ मौजूद है और इसका वजन 907 ग्राम है. 

सोर्स 

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo