Huawei Nova 2, Nova 2 Plus सीरीज 26 मई को हो सकती है लॉन्च

HIGHLIGHTS

Nova 2 में 5.2 इंच डिस्प्ले मौजूद होगा और Nova 2 प्लस में 5.5 इंच डिस्प्ले मौजूद होगा.

Huawei Nova 2, Nova 2 Plus सीरीज 26 मई को हो सकती है लॉन्च

Huawei इन दिनों Nova 2 सीरीज की तैयारी में लगी हुई है. कंपनी जल्द ही इस सीरीज को लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी 26 मई को अपने ईवेंट में Huawei Nova 2 सीरीज लॉन्च कर देगी. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस इवेंट में Nova 2 के साथ Nova 2 प्लस भी लॉन्च किया जा सकता है. जीएसएस एरीना के मुताबिक Nova 2 में 5.2 इंच डिस्प्ले मौजूद होगा और Nova 2 प्लस में 5.5 इंच डिस्प्ले मौजूद होगा. 

इसके अलावा इस डिवाइस में रैम 4GB होने की संभावना है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 3000mAh बैटरी मौजूद होगी. इसके अलावा 20MP सेल्फी कैमरा भी मौजूद हो सकता है.  

आपक बता दें कि हाल ही में चाइनीज सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENNA पर नजर आया था. इसके मुताबिक इस डिवाइस का डिजाइन पहले के स्मार्टफोन Nova के जैसी ही है.  माना जा रहा है कि नोवा 2 में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा. 

इमेज सोर्स 

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo