Alcatel A30 एंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ हुआ लॉन्च
इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और रियर कैमरा उपलब्ध है.
मोबाइल निर्माता कंपनी Alcatel ने अपना बजट टैबलेट लॉन्च किया है. इस टैबलेट को Alcatel A30 नाम दिया गया है. यूएस में यह टैबलेट T-Mobile समेत ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर मौजूद है. फ्लिपकार्ट इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी छूट
SurveyAlcatel A30 में 8 इंच (1280×800 pixels) IPS डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है जिसे 32 GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. अमेजन इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी डिस्काउंट
यह टैबलेट एंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और रियर कैमरा उपलब्ध है. इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE के साथ अन्य सभी बेसिक कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं.
इस डिवाइस में क्लोजर टीवी ऐप पहले से मौजूद है जो IR-blaster के साथ काम करता है. इस फीचर के जरिए आप इस डिवाइस को अपनी टीवी और सेट टॉप बॉक्स से कनेक्ट कर सकते हैं.
इसके बाद आप इस डिवाइस के जरिए चैनल चेंज कर सकते हैं और वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा आप कमर्शियल स्किपिंग फीचर का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. जिससे कमर्शियल प्रसारित होते वक्त चैनल चेंज कर सकेंगे. इस डिवाइस की यूएस में कीमत $125 यानि लगभग Rs 8,041 है.