Apple WWDC 2017 में 10.5 इंच iPad Pro कर सकता है पेश

HIGHLIGHTS

हाल ही में iPhone SE के 2017 वर्जन की इमेज लीक हुई थी.

Apple WWDC 2017 में 10.5 इंच iPad Pro कर सकता है पेश

हाल ही में जानकारी मिली थी कि Apple अपने स्मार्टफोन iPhone SE का 2017 वर्जन Apple Worldwide Developers Conference (WWDC) 2017 में पेश कर सकता है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब मिल रही नई जानकारी के मुताबिक 5 जून को WWDC 2017 में 10.5 इंच iPad Pro भी पेश कर सकता है. खबर यह भी है कि इस इवेंट में एप्पल Siri Speaker की घोषणा भी कर सकता है. 

iPad Pro में नैरो बेजल्स डिजाइन मौजूद होगी. कंपनी इस साल लगभग 6 मिलियन iPad Pro की यूनिट्स की शिपिंग करेगी. Kuo के मुताबिक iPad Pro का मास प्रोडक्शन इस साल के दूसरे क्वाटर में शुरु हो जाएगा. 

इससे पहले iPhone SE के 2017 वर्जन की इमेज लीक हुई थी. इस बात की संभावना है कि इस डिवाइस में मेटल डिजाइन की जगह ग्लास डिजाइन मौजूद हो सकती है. इसके अलावा माना जा रहा है कि iPhone 8 में भी ग्लास डिजाइन मौजूद होगा. 

इमेज सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo