NASA का James Webb Space Telescope 2018 में खोलेगा ब्रह्मांड के राज

HIGHLIGHTS

सितारों तक पहुंचने की दिशा में बनाया गया यह दुनिया का सबसे आधुनिक टेलीस्कोप है.

NASA का James Webb Space Telescope 2018 में खोलेगा ब्रह्मांड के राज

NASA का 'जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप' ब्रह्मांड के रहस्यों को सुलझाने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ गया है. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने NASA के एन्वॉर्मेंटल टेस्ट को पास कर लिया है. यह टेस्ट NASA के Goddard Space Flight Center में किया गया था. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

NASA के मुताबिक अब इस टेलिस्कोप को जॉनसन स्पेस सेंटर भेजा जाएगा. इस स्पेस सेंटर में जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का एंड-टु-एंड ऑप्टिकल टेस्ट किया जाएगा. यह टेस्ट वैक्यूम में बेहद कम तापमान पर किया जाएगा. 

ऑप्टिकल टेस्ट के बाद इस टेलीस्कोप को Northrop Grumman Aerospace Systems में भेजा जाएगा. Northrop Grumman Aerospace में इस टेलिस्कोप की फाइनल एसेंबलिंग की जाएगी. 

फाइनल एसेंबलिंग के बाद इसे साल 2018 में लॉन्च कर दिया जाएगा. NASA ने इस टेलीस्कोप को ब्रह्मांड और सितारों के अनसुलझे रहस्यों को सुलझाने के लिए किया था. सितारों तक पहुंचने की दिशा में बनाया गया यह दुनिया का सबसे आधुनिक टेलीस्कोप है. 

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo