सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया smartron srt.phone

HIGHLIGHTS

इस फोन की कीमत Rs. 12,999 से शुरु है

सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया smartron srt.phone

इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता कंपनी Smartron ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को  srt.phone नाम दिया गया है. यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इस फोन की कीमत Rs. 12,999 से शुरु है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव होगा. यह स्मार्टफोन सिर्फ एक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. srt.phone टाइटेनियम ग्रे कलर में उपलब्ध है. आपको बता दें पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर Smartron कंपनी के प्रमुख इंवेस्टर हैं. 

इस फोन के साथ पुराना फोन एक्सचेंज करने पर आपको Rs 1,500 तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा शुरुआती कस्टमर्स को सचिन तेंदुलकर डिजाइन वाला बैक कवर जिसकी कीमत Rs 599 है फ्री मिलेगा. 

इसके अलावा यूजर्स को एक्सिस बैंक क्रेडिट से खरीद करने पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 SoC मौजूद है. इस डिवाइस में 4GB रैम उपलब्ध है. 

इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 32GB और 64GB है. हालांकि यह स्मार्टफोन माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं करता. कंपनी यूजर्स को अपने t.cloud स्टोरेज डिवाइस पर अनलिमिटेड स्टोरेज मुहै्य्या कराएगा. 

इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इस डिवाइस में 3000mAh बैटरी मौजूद है जो क्विक चार्जिंग 3.0 सपोर्ट करती है. 

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo