OnePlus 5 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है मौजूद

HIGHLIGHTS

इस डुअल कैमरा सेटअप में दोनों कैमरे समान मेगापिक्सल काउंट के होंगे.

OnePlus 5 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है मौजूद

एक अनलिस्टेड स्मार्टफोन के कैमरा सैंपल्स ऑनलाइन लीक हुए हैं. हालांकि इन सैंपल्स से फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. EXIF डाटा के मुताबिक ये तस्वीरें OnePlus 5 की हो सकती है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

EXIF के मुताबिक ये तस्वीरें OnePlus A5000 मॉडल नंबर फोन से ली गई हैं. ये तस्वीरें चीन के Shenzhen शहर में ली गयी है जहां OnePlus कंपनी स्थित है.  के true-tech इमेज एनालिसिस के मुताबिक मुताबिक OnePlus 5 में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है. 

इस स्मार्टफोन रियर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है. खबर यह भी है कि इस डुअल कैमरा सेटअप में दोनों कैमरे समान मेगापिक्सल काउंट के होंगे. आपको बता दें कि वनप्लस चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है. 

इस कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 3T भारत में बहुत लोकप्रिय स्मार्टफोन है. कंपनी को भारत में प्रमोट करने के लिए कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को अपना ब्रांड अम्बेस्डर बनाया था. 

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo