HTC U फ्लैगशिप स्मार्टफोन 15 मई को होगा लॉन्च

HIGHLIGHTS

कंपनी की यह डिवाइस HTC के AI असिस्टेंट एज सेंस से लैस होगी.

HTC U फ्लैगशिप स्मार्टफोन 15 मई को होगा लॉन्च

मोबाइल निर्माता कंपनी HTC अपनी नई फ्लैगशिप U सीरीज डिवाइस 16 मई को लॉन्च करेगी. इस डिवाइस का कोडनेम Ocean रखा गया है. माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन HTC U है. कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोन की लॉन्चिंग की घोषणा की. आज आप इन प्रोडक्ट्स पर बचा सकते हैं अपने बहुत से पैसे

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कंपनी ने लॉन्चिंग की घोषणा "Squeeze for the Brilliant U" टैगलाइन के साथ की. कंपनी की यह डिवाइस HTC के AI असिस्टेंट एज सेंस से लैस होगी. इस फीचर से यूजर कई टास्क परफॉर्म कर सकता है. 

माना जा रहा है कि इस डिवाइस में 5.5 इंच  WQHD डिस्प्ले मौजूद होगा. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस की डिजाइन पिक्सल लाइन अप के जैसे हो सकती है. 

HTC U में 12MP Sony IMX362 सेंसर मौजूद है. इस डिवाइस में 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मौजूद होंगे. इस डिवाइस में new Sense 9 UI के साथ एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा. 

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo