Xiaomi Mi 5 को भारत में मिला एंड्राइड नूगा का अपडेट

HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन को भारत में पिछले साल अप्रैल में एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया था.

Xiaomi Mi 5 को भारत में मिला एंड्राइड नूगा का अपडेट

शाओमी ने भारत में मौजूद अपने स्मार्टफ़ोन Xiaomi Mi 5 की सभी यूनिट्स के लिए एंड्राइड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी कर दिया है. इस स्मार्टफ़ोन को भारत में पिछले साल अप्रैल में एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया था. अगर आप भी इस अपडेट को अपने Xiaomi Mi 5 में पाना चाहते हैं तो आपको ऐसा करने से पहले अपने फ़ोन में कम से कम 50% बैटरी और 2GB का फ्री स्पेस जरुर रख लेना चाहिए. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस डिवाइस में 5.15 इंच डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले में फुल HD रिजल्यूशन है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है. इसके साथ इस डिवाइस में 530 ग्राफिक्स प्रोसेसर है. इस डिवाइस में डुअल सिम स्लॉट, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है. इसके अलावा इस डिवाइस में एंड्रॉयड मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम है जो अब एंड्रॉयड नूगा में अपडेट किया जा सकेगा.  

इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है. जिसमें ऑटोफोकस, LED फ्लैश सपोर्ट, ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन फीचर मौजूद है. सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 4 मेगापिक्सल कैमरा है. इस डिवाइस में 3000mAh बैटरी है. यह बैटरी क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है. इस डिवाइस में यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 4G VoLTE,वाई फाई, ब्ल्यूटूथ और NFC फीचर मौजूद है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo