Lenovo Moto Z2 Force में मौजूद होगी 3.5mm ऑडियो जैक

HIGHLIGHTS

Moto Z2 Force में Moto G5 की तरह ही फ्रंट माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा.

Lenovo Moto Z2 Force में मौजूद होगी 3.5mm ऑडियो जैक

Lenovo के आधिपत्य वाली मोबाइल निर्माता कंपनी Motorola के स्मार्टफोन में Moto Z2 Force में 3.5mm ऑडियो जैक की वापसी होगी. एंड्रॉयड अथॉरिटी वेबसाइट के मुताबिक यह स्मार्टफोन पहले से पतला होगा. इस मोबाइल की थिकनेस 5.99mm होगी. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इससे पहले के स्मार्टफोन्स Moto Z और Z Force की थिकनेस 5.2mm और 7mm थी पर मोटो ने इन डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक हटा दी थी. Moto Z2 Force में Moto G5 की तरह ही फ्रंट माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा. 

इसके अलावा इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा मौजूद होगा. माना जा रहा है कि इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद होगा. इस डिवाइस में 5.5 इंच डिस्प्ले मौजूद होगा. कंपनी अभी अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन Moto C पर काम कर रहा है. 

माना जा रहा है कि  Moto C के स्मार्टफोन्स कंपनी के अभी तक के सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स होंगे. इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इन स्मार्टफोन्स को Moto C और Moto C Plus नाम दिया गया है. 

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo