Airtel रेल मार्गों पर प्रदान करता है व्यापक नेटवर्क कनेक्टिविटी: रेलयात्री

HIGHLIGHTS

रेलयात्री ने Airtel, Vodafone, Idea, RCom और BSNL द्वारा रेलों में दी जा रही कनेक्टिविटी सेवा की तुलना की है.

Airtel रेल मार्गों पर प्रदान करता है व्यापक नेटवर्क कनेक्टिविटी: रेलयात्री

ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल ऐप रेलयात्री ने जानकारी दी है कि उसके नए वर्जन के जरिये किसी भी ट्रेन की यात्रा रुट्स के दौरान मिलने वाले मोबाइल नेटवर्क कवरेज के बारे में जाना जा सकता है. यात्री अलग-अलग रुट्स पर मिलने वाले मोबाइल नेटवर्क के बारे में जान सकते हैं साथ ही इनकी तुलना भी कर सकते हैं. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसकी मदद से यूजर्स यात्रा के दौरान यह डिसिशन बना सकते हैं कि उन्हें किस लोकेशन पर मूवीज डाउनलोड करनी है या सिर्फ ब्राउज़िंग ही करनी है. फ़िलहाल इसके तहत मुख्य मेट्रो शहरों के मध्य आने वाले रेल मार्गों को ही रखा गया है. दिल्ली-कोलकाता रूट को नेटवर्क कवरेज के मामले में 88% स्कोर मिले हैं, जबकि Airtel मौजूदा सभी रेल रुट्स पर सबसे व्यापक कवरेज देता है. Airtel ने 71% का रूट कवर कर रखा है.

कुछ रेल मार्गों पर 70 से 88% तक नेटवर्क कनेक्टिविटी मौजूद है, वहीँ कुछ रुट्स पर 20% तक नेटवर्क कनेक्टिविटी मौजूद है. यह रूट पर मौजूद नेटवर्क प्रोवाइडर्स के अनुरूप है.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo