रिलायंस जियो की ये सेवा 31 मार्च के बाद भी मिलेगी फ्री

HIGHLIGHTS

कॉलर ट्यून के लिए टेलीकॉम कंपनियां सर्विस और सॉन्ग दोनों का अलग-अलग चार्ज लेती हैं.

रिलायंस जियो की ये सेवा 31 मार्च के बाद भी मिलेगी फ्री

रिलायंस जियो ने अपनी 4G सेवा को भारत में सितम्बर 2016 में लॉन्च किया था. तभी से भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में मौजूद अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए काफी परेशानी बढ़ गई है. लॉन्च होने के साथ ही जियो ने वेलकम ऑफर को पेश किया था, जिसके तहत 31 दिसम्बर 2016 तक जियो का 4G डाटा और वोइस कॉल्स फ्री मिल रही थी. बाद में जियो ने हैप्पी न्यू इयर ऑफर पेश किया जिसके तहत 31 मार्च 2017 तक रोजाना 1GB 4G डाटा फ्री मिलेगा, साथ ही वोइस कॉल्स भी फ्री मिल रही हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

अब 31 मार्च को जियो की फ्री सेवायें खत्म हो जाएगी. अब 1 अप्रैल 2017 से जियो की डाटा सेवा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि जियो की एक सेवा है जो 1 अप्रैल के बाद भी फ्री रहेगी.

दरअसल रिलायंस जियो की कॉलर ट्यून सेवा 1 अप्रैल के बाद भी फ्री रहेगी. हालाँकि ज्यादातर जियो यूजर्स इस फ्री सेवा के बारे में नहीं जानते हैं. ये सर्विस सितंबर से फ्री थी और अप्रैल के बाद भी ये फ्री रहेगी. वैसे उम्मीद है कि,कुछ समय बाद कंपनी इस सेवा के लिए भी यूजर्स से पैसे लेगी. लेकिन फ़िलहाल इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है. वैसे बता दें कि, अन्य टेलीकॉम कंपनियां इस सेवा के लिए यूजर्स से पैसे चार्ज करती है. कॉलर ट्यून के लिए टेलीकॉम कंपनियां सर्विस और सॉन्ग दोनों का अलग-अलग चार्ज लेती हैं. Logitech X50 Wireless Bluetooth Speaker (Black/Grey) अमेज़न पर 1,199 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: Coolpad Cool 1 की कीमत में हुई कटौती

इसे भी देखें: Jio का ये प्लान पड़ेगा Airtel, Idea और Vodafone पर भारी, मिल रहा है 750GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स

सोर्स

Logitech X50 Wireless Bluetooth Speaker (Black/Grey) अमेज़न पर 1,199 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo