मोटो G5 की कीमत होगी मोटो G4 से भी कम

मोटो G5 की कीमत होगी मोटो G4 से भी कम
HIGHLIGHTS

यह 13 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस हो सकता है.

लेनोवो मोटो G5 स्मार्टफ़ोन इस महीने MWC 2017 के दौरान पेश हो सकता है. अब अफवाहों को अगर सही माने तो मोटो G5 की कीमत मौजूद मोटो G4 की कीमत से कम होगी. मोटो G5 के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत  EUR 189 (लगभग Rs. 13,500) और 3GB रैम और 16GB वेरियंट की कीमत EUR 209 (लगभग Rs. 15,000) होने की जानकारी मिली है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

वैसे अभी हाल ही में सामने आई जानकारी से पता चला था कि, मोटो G5 बहुत ही जल्द सेल के लिए भी उपलब्ध होगा. वैसे तो इस स्मार्टफ़ोन के बारे में पिछले काफी समय में कई लीक्स सामने आये हैं, पहले सामने आये कुछ लीक्स के अनुसार, मोटो G5 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी. साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी जा सकती है. यह 13 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस हो सकत अहै.

अभी हाल ही में मोटो G5 और मोटो G5 प्लस के डिजाईन के बारे में भी लीक सामने आया था. इस लीक से पता चला था कि, यह दोनों फोंस सिल्वर और गोल्ड रंग में उपलब्ध होंगे.

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में जरिये सब कुछ (रिव्यु)

इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua 5.5 VR के बारे में जरिये सबकुछ इस रिव्यु के जरिये

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo