ओप्पो F1s रोज गोल्ड लिमिटेड एडिशन शुक्रवार को होगा लॉन्च

HIGHLIGHTS

ओप्पो F1s रोज गोल्ड लिमिटेड एडिशन वेरियंट की कीमत Rs. 18,990 है.

ओप्पो F1s रोज गोल्ड लिमिटेड एडिशन शुक्रवार को होगा लॉन्च

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी ओप्पो ने जानकारी दी है कि F1s रोज गोल्ड लिमिटेड एडिशन शुक्रवार से सेल के लिए उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 18,990 है. इस स्मार्टफ़ोन को सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है. वैसे ग्राहक मंगलवार से ही इस फ़ोन को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

ओप्पो F1s रोज गोल्ड लिमिटेड एडिशन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी फ्रंट कैमरा, कंपनी ने इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है. इस स्मार्टफ़ोन के अन्य स्पेक्स की बात करे तो, स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD 720p IPS डिस्प्ले मौजूद है. यह कोर्निंग ग्लास से सुरक्षित है. इसमें मीडियाटेक MT6750  64 बिट ओक्टा कोर प्रोसेसर और 3GB की रैम दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. बता दें कि फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है.

इसके अलावा इसमें 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. बता दें कि फ़ोन में आपको 3075mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. साथ ही बता दें कि यह एक 4G LTE डिवाइस है. हालाँकि कंपनी कई बार कह चुकी है कि यह स्मार्टफ़ोन अब तक का सबसे शानदार सेल्फी फ़ोन होने वाला है. इसके कनेक्टिव्हिटी के बारे में बात करें, तो इसमें दोन नैनो सिम कार्ड्स के लिए ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिए है. साथ ही इसमें 4G VoLTE, वायफाय 802.11 a/b/g/n, ब्लूटुथ 4.1, OTG सपोर्ट और USB 2.0 सपोर्ट दिया है.

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में जरिये सब कुछ (रिव्यु)

इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua 5.5 VR के बारे में जरिये सबकुछ इस रिव्यु के जरिये

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo