शाओमी रेड्मी नोट 3 स्मार्टफ़ोन को जल्द मिल सकता है एंड्राइड नूगा का अपडेट

HIGHLIGHTS

शाओमी रेड्मी नोट 3 स्मार्टफ़ोन को GFXबेंच की लिस्टिंग में एंड्राइड 7.1.1 नूगा के साथ देखा गया है.

शाओमी रेड्मी नोट 3 स्मार्टफ़ोन को जल्द मिल सकता है एंड्राइड नूगा का अपडेट

वैसे तो शाओमी ने बाज़ार में रेड्मी नोट 4 को पेश कर दिया है. लेकिन अभी भी शाओमी अपने उन यूजर्स को नहीं भूला है जो रेड्मी नोट 3 को इस्तेमाल करते हैं. अब बेंचमार्किंग वेबसाइट GFXबेंच पर शाओमी रेड्मी नोट 3 स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड 7.1.1 नूगा के साथ देखा गया है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

बता दें कि, कंपनी ने साल 2016 के आखिर में रेड्मी नोट 3 को एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट दिया था. अब उम्मीद है कि, इस फ़ोन को एंड्राइड 7 नूगा का अपडेट भी बहुत जल्द ही मिल जाये.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

अगर शाओमी रेड्मी नोट 3 स्मार्टफ़ोन में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जो एक IPS पैनल है जिसका पिक्सेल रेजोल्यूशन 1920x1080p है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन पूरी तरह मेटल यूनीबॉडी से बना है. साथ ही इसका वजन महज़ 164 ग्राम है. जैसा कि पहले ही कहा जा चुका है इस स्मार्टफ़ोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर दिया गया है. यह पहली बार है कि कोई स्मार्टफ़ोन भारत में इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है. यह एक हेक्सा-कोर प्रोसेसर है जिसमें 2 कोर्टेक्स-A72 कोर्स और 4 कोर्टेक्स-A53 कोर्स से लैस है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में अड्रेनो 510 GPU भी दिया गया है. स्मार्टफ़ोन आपको दो स्टोरेज वैरिएंट्स यानी 16GB और 32GB वैरिएंट्स में मिलेगा साथ ही इसमें क्रमश: 2GB और 3GB की रैम भी दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को आप सिल्वर, डार्क ग्रे और गोल्ड रंगों में ले सकते हैं.

शाओमी रेड्मी नोट 3 स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. जो आपको फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ मिल रहा है, इसके अलावा फ़ोन में आपको 5MP मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है यह f/2.0 अपर्चर से लैस है. स्मार्टफ़ोन में 4050mAh क्षमता की नॉन-रिमूवेबल बैटरी भी मौजूद है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आपको मिल रही है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया गया है.

इसे भी देखें: हरियाणा सरकार भीम एप्लिकेशन के माध्यम से बिलों का भुगतान करने पर दे रहा है छूट

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 को मिला एंड्राइड 7.0 नूगा प्रीव्यू का अपडेट

Redmi Note 3 अमेज़न पर 9,999 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo