जिओ जल्द ही देश में 10 लाख स्थानों पर लगाएगा फ्री वाईफाई स्पॉट

HIGHLIGHTS

अन्य टेलीकॉम कंपनियों की सेवाओं का लाभ ले रहे लोग भी इस वाईफाई सेवा का लाभ ले पाएंगे.

जिओ जल्द ही देश में 10 लाख स्थानों पर लगाएगा फ्री वाईफाई स्पॉट

रिलायंस जिओ ने बाज़ार में सितम्बर 2016 में आधिकारिक तौर पर अपनी 4G सेवा को लॉन्च किया था. शुरुआत से लेकर 31 मार्च तक जिओ ने अपने ग्राहकों को अपनी सभी सेवायें फ्री भी दी थीं और अब 31 मार्च तक भी जिओ अपने हैप्पी न्यू इयर प्लान के तहत भी अपने यूजर्स को फ्री सेवायें दे रहा है. हालाँकि जिओ यहीं नहीं थमने वाला है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

दरअसल अब खबर आई है कि, जल्द ही रिलायंस जिओ देश में 10 लाख लोकेशंस पर फ्री वाईफाई स्पॉट लगाएगा. कंपनी यह कदम फ्री डाटा सर्विस को और मजबूत बनाने के लिए लेने जा रहा है. खबरों के अनुसार, इन वाईफाई स्पॉट्स के जरिये जियो इस्तेमाल करने वाले लोग फ्री डाटा सर्विस का लाभ बिना किसी रुकावट के ले पाएंगे. 

वैसे बता दें कि, इन वाईफाई स्‍पाट्स को स्‍कूल, रेलवे स्‍टेशन, बस स्टॉप, कॉलेज, शॉपिंग मॉल जैसे जगहों पर लगाया जायेगा. ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इस सेवा का लाभ ले सकें. जिओ यूजर्स इन स्‍पाट्स से अपने आप कनेक्टिड हो जाएंगे. साथ ही यहाँ एक बात और बता दें कि, अन्य टेलीकॉम कंपनियों की सेवाओं का लाभ ले रहे लोग भी इस वाईफाई सेवा का लाभ ले पाएंगे. इन लोगों को वाईफाई सर्विस ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड के जरिए ये सुविधा मिलेगी.

इसे भी देखें: हरियाणा सरकार भीम एप्लिकेशन के माध्यम से बिलों का भुगतान करने पर दे रहा है छूट

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 को मिला एंड्राइड 7.0 नूगा प्रीव्यू का अपडेट

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo