आज भारत में लॉन्च होगा लेनोवो P2 स्मार्टफ़ोन, 5100mAh की बैटरी से लैस

आज भारत में लॉन्च होगा लेनोवो P2 स्मार्टफ़ोन, 5100mAh की बैटरी से लैस
HIGHLIGHTS

चीन में इस फ़ोन की कीमत 2,499 Yuan है. जिसका मतलब है कि भारतीय रूपये में इसकी कीमत Rs. 25,000 के आस-पास हो सकती है.

लेनोवो आज भारत में अपना नया फ़ोन P2 पेश करने वाला है. इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी बैटरी. कंपनी ने इस फ़ोन में एक बहुत ही बड़ी बैटरी दी है. इसमें 5100mAh की बैटरी दी गई है. पिछले कुछ समय से कंपनी इस फ़ोन के बारे में कई तरह के टीज़र्स शेयर कर चुकी है. वैसे उम्मीद है कि यह फ़ोन फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. लेनोवो ने अपने इस स्मार्टफ़ोन को पिछले साल IFA के दौरान पेश किया था. चीन में इस फ़ोन की कीमत 2,499 Yuan है. जिसका मतलब है कि भारतीय रूपये में इसकी कीमत Rs. 25,000 के आस-पास हो सकती है. यह शैम्पेन गोल्ड और ग्रे रंग में उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video 

लेनोवो P2 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ड्यूल LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह फ़ोन एक फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है. यह एक 4G LTE सपोर्ट के साथ आने वाला फ़ोन है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.

फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 401ppi है. इसमें 2.0GHz ओक्टा कोर क्वालकॉम 625 प्रोसेसर भी मौजूद है. इसमें 3GB/4GB की रैम भी मौजूद होगी. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश होगा, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें ब्लूटूथ, GPS, एक माइक्रो USB पोर्ट और 21 भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है.

इसे भी देखें: Nokia जल्दी लॉन्च करने वाली है Nokia 6 का सिल्वर कलर वैरिएंट

इसे भी देखें: आसुस Zenfone 3 Zoom की कीमत आई सामने, ये देता है iPhone 7 Plus के कैमरे को टक्कर

फ्लिपकार्ट पर Lenovo P2, Rs. 16,999 में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo