YAAO 6000 Plus स्मार्टफ़ोन में मौजूद है 10900mAh की बैटरी
यह 1GB की रैम से भी लैस है. यह एक 4G LTE स्मार्टफ़ोन है जो 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.
YAAO 6000 Plus स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में पेश किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 10900mAh की बैटरी बैटरी दी गई है. इतनी बड़ी बैटरी इस स्मार्टफोन को बहुत ही खास बनाती है. अब जिस किसी के पास भी यह फ़ोन होगा उस व्यक्ति को शायद ही कभी बैटरी की प्रॉब्लम झेलनी पड़ेगी. इस स्मार्टफ़ोन की बैटरी ही इसकी USP है जो इसे बाज़ार में मौजूद दूसरे स्मार्टफोंस से बहुत ही अलग बना देती है. वैसे बता दें कि, Oukitel K10000 स्मार्टफ़ोन में भी बहुत बड़ी बैटरी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन को jd.com पर लिस्ट किया गया है. यह स्मार्टफ़ोन ब्लैक और गोल्ड रंग के मिक्स लुक के साथ पेश किया गया है, जो से काफी स्टाइलिश लुक भी देता है.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
इस स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की HD TFT डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. साथ ही इसमें 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉकस्पीड 1.5GHz है. यह 1GB की रैम से भी लैस है. यह एक 4G LTE स्मार्टफ़ोन है जो 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है, और यह एंड्राइड बेस्ड YunOS पर काम करता है. यह गोल्ड और सिल्वर रंग में उपलब्ध है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत CNY 1,499 (लगभग Rs. 14,900) है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस