जिओनी M6 लाइट लॉन्च, 3GB रैम और 4000mAh की बैटरी से लैस

HIGHLIGHTS

जिओनी M6 लाइट स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

जिओनी M6 लाइट लॉन्च, 3GB रैम और 4000mAh की बैटरी से लैस

जिओनी ने जून 2016 में अपने दो नए स्मार्टफोंस M6 और M6 प्लस को चीन में पेश किया था. अब कंपनी ने जिओनी M6 का एक नया वेरियंट M6 लाइट बाज़ार में उतारा है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को केन्या में पेश किया गया है. जिओनी M6 लाइट की कीमत Ksh20,000 (लगभग Rs 13,352) है, यह 24 नवम्बर से सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह गोल्ड रंग में मिलेगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

जिओनी M6 लाइट स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दी गई है. यह 1.8GHz क्वाड कोर मीडियाटेक हेलिओ P10 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 3GB की रैम दी गई है और यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 

जिओनी M6 लाइट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह 4000mAh की बैटरी से लैस है. इसमें 4G LTE, ड्यूल सिम, वाई-फाई, GPS/AGPS, माइक्रो USB और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. इसका वजन 180 ग्राम है.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo