सैमसंग ने गैलेक्सी S8 के लिए एक नए यूआई असिस्टेंट के बारे में पुष्टि की
यह घोषणा सैमसंग द्वारा विव लैब्स इंक के अधिग्रहण के एक महीने बाद आई है.
सैमसंग ने घोषणा की है कि, जल्द ही पेश होने वाली उसकी फ्लैगशिप डिवाइस कंपनी के अपने एआई असिस्टेंट से लैस होगी. सैमसंग के कार्यकारी उपाध्यक्ष, Rhee In-jong ने ब्लूमबर्ग को जानकारी दी है कि, नया असिस्टेंट एप्पल और गूगल के असिस्टेंट से काफी अलग होगा. सैमसंग ने पिछले महीने विव लैब्स का अधिग्रहण किया है, जिसने अपना खुद का एक एआई असिस्टेंट बनाया है जिसे विव का नाम दिया गया है.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि, यह असिस्टेंट कैसे काम करेगा, लेकिन विव असिस्टेंट फीचर काफी प्रभावशाली है. इस असिस्टेंट का एक फीचर है डायनामिक प्रोग्राम जनरेशन (DPG), जिसका मतलब है कि यह कई मुश्किल प्रोग्राम्स को भी यात्रा के दौरान लिख सकता है. अगर इसकी तुलना मौजूदा असिस्टेंट से करें तो वो हार्ड कोडेड प्रोग्राम्स का इस्तेमाल करते हैं जो इनमें पहले से ही मौजूद हैं. विव में एडवांस्ड नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग क्षमता भी मौजूद है, जो इस पर प्रोग्राम को लिखने की मंशा उत्पन्न करती है. इस साल की शुरुआत में इसके लॉन्च के समय, विव के निर्माता ने इसे एक ऐसे असिस्टेंट बताया था कि, “software that writes itself.”
उम्मीद है कि नए असिस्टेंट का नाम बिक्सबाई हो सकता है. कुछ दिनों पहले, सैमसंग ने इस ट्रैडमार्क के लिए साउथ कोरिया में एक नाम के लिए भी आवेदन किया था. इससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि, यह नाम एक वोइस रिकग्निशन सिस्टम का हो सकता है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस