जोलो एरा 2 स्मार्टफ़ोन अब हुआ रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध
इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,499 है और इसमें 5 मेगैक्स्ल का रियर और फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.
जोलो के नए स्मार्टफ़ोन एरा 2 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गई है और यह 26 अक्टूबर तक चलेगी. यह फ़ोन सिर्फ स्नैपडील पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफ़ोन की पहली फ़्लैश सेल 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे शुरू होगी.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
इस स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन देखें तो इस फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसका रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, 4P लारजेन लेंस, LED फ़्लैश और बिग पिक्सल टेक्नोलॉजी से लैस है. इसका फ्रंट कैमरा भी LED फ़्लैश से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में स्मार्टकैमरा दिया गया है, जो लाइव फोटोज, ब्यूटी मोड, बर्स्ट मोड, टाइम-लैप्स और स्लो-मोशन जैसे फीचर्स से लैस है.
इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें 2350mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB DDR3 रैम दी गई है. इस स्मार्टफोन में 8GB कि इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस