जिओनी P7 मैक्स इस महीने हो सकता है भारत में लॉन्च

HIGHLIGHTS

नेपाल में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत NPR 21,999 है, जो की भारत के लगभग Rs. 13,800 हैं.

जिओनी P7 मैक्स इस महीने हो सकता है भारत में लॉन्च

जिओनी P7 मैक्स स्मार्टफ़ोन को अभी इसी महीने नेपाल में पेश किया गया है, यह स्मार्टफोन इस महीने के आखिर तक भारत में भी पेश हो जाएगा. अभी तक कंपनी की वेबसाइट पर इस स्मार्टफ़ोन को ‘कमिंग सून’ टैग के साथ लिस्ट किया गया है. नेपाल में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत NPR 21,999 है, जो की भारत के लगभग Rs. 13,800 हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

नेपाल में जिओनी P7 मैक्स में 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. यह 2.2GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर और पॉवरVR G6200 GPU से लैस है. इसमें 3GB रैम भी मौजूद है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और इसमें 4G का सपोर्ट भी मौजूद है.

इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है और इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. इस फ़ोन में 3100mAh की बैटरी भी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में वाई-फाई, GPS/AGPS, माइक्रो USB और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा इको 3G स्मार्टफ़ोन पेश, कीमत महज़ Rs. 2,400

इसे भी देखें: नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन एनटूटू पर आया नज़र

सोर्स, इमेज सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo