शाओमी Mi 5s, Mi 5s प्लस पेश, कीमत भी आई सामने

HIGHLIGHTS

शाओमी Mi 5s स्मार्टफ़ोन में 2.15GHz स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर और प्लस वर्जन में 2.35GHz स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है.

शाओमी Mi 5s, Mi 5s प्लस पेश, कीमत भी आई सामने

शाओमी ने बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन Mi 5s और Mi 5s प्लस पेश कर दिए हैं. इन दोनों फोंस में मेटल बॉडी मौजूद है. शाओमी Mi 5s प्लस के कैमरे के बारे में अगर बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है. ये दोनों स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video

शाओमी Mi 5s स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, इसकी कीमत CNY 1,999 (लगभग Rs. 20,000) रखी गई है, इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत CNY 2,299 (लगभग Rs. 22,900) है. वहीँ शाओमी Mi 5s प्लस में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, इसकी कीमत CNY 2,299 (लगभग Rs. 22,900), इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत CNY 2,599 (लगभग Rs. 26,000) रखी गई है. दोनों ही स्मार्टफ़ोन चार रंगों में मिलेंगे- गोल्ड, रोज गोल्ड, सिल्वर और वाइट. ये दोनों स्मार्टफ़ोन गुरूवार से JD.com और Mi.com पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे. 

शाओमी Mi 5s स्मार्टफ़ोन में 5.15-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. वहीँ प्लस वर्जन में 5.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. प्लस वर्जन में रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों कैमरे 13 मेगापिक्सल के हैं. वहीँ शाओमी Mi 5s स्मार्टफ़ोन में 12 मेगापिक्सल का एक रियर कैमरा मौजूद है. दोनों फोंस में 4 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. शाओमी Mi 5s स्मार्टफ़ोन में 2.15GHz स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर और प्लस वर्जन में 2.35GHz स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है. शाओमी Mi 5s स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन में मौजूद है. जबकि इसके प्लस वर्जन में फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर में दिया गया है. दोनों ही 4G LTE सपोर्ट से लैस हैं.

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo