सोनी एक्स्पीरिया C5 अल्ट्रा ड्यूल को मिला मार्शमैलो का अपडेट

HIGHLIGHTS

अभी यह अपडेट इस डिवाइस के ड्यूल वर्जन (मॉडल नंबर E5533) को मिल रहा है.

सोनी एक्स्पीरिया C5 अल्ट्रा ड्यूल को मिला मार्शमैलो का अपडेट

सोनी ने अपने स्मार्टफ़ोन एक्सपीरिया C5 अल्ट्रा के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट जारी कर दिया है. इस नए अपडेट का नंबर 29.2.B.0.122 है, अभी यह अपडेट इस डिवाइस के ड्यूल वर्जन (मॉडल नंबर E5533) को मिल रहा है, फ़िलहाल यह अपडेट इटली में मिलना शुरू हुआ है, उम्मीद है कि जल्द ही यह दूसरे देशों में भी मिलना शुरू हो जाएगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

हर बार की तरह OTA रोल आउट को सभी फोंस में पहुँचने में थोड़ा समय लगता है, तो उम्मीद है कि अभी तक आपकी डिवाइस को भी यह अपडेट नहीं मिला होगा. हालाँकि अगर आप इस अपडेट को जल्दी से अपनी डिवाइस में पाना चाहते हैं तो आप अपने फ़ोन में खुद भी सेटिंग्स में जाकर इस अपडेट के बारे में चेक कर सकते हैं.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo