Intex Polo DUO, Grace DUO वायरलेस कीबोर्ड-माउस कॉम्बोस पेश

HIGHLIGHTS

Intex Polo DUO की कीमत Rs. 1500 है, वहीँ Grace DUO की कीमत Rs. 1400 रखी गई है.

Intex Polo DUO, Grace DUO वायरलेस कीबोर्ड-माउस कॉम्बोस पेश

इंटेक्स टेक्नोलॉजीज, ने अपने कीबोर्ड पोर्टफोलियो में कुछ नए प्रोडक्ट्स शामिल किए हैं. Intex Polo DUO की कीमत Rs. 1500 है, वहीँ Grace DUO की कीमत Rs. 1400 रखी गई है. इन दोनों कॉम्बोस में USB 2.0 कनेक्टिविटी, 2.4GHz वायरलेस टेक्नोलॉजी मौजूद है और इनकी रेंज 10 मीटर्स है. यह XP, WIN7, WIN8, WIN10 and MAC ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: ​[Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

इन कॉम्बोस में बहुत ही यूजर-फ्रेंडली फीचर्स मौजूद हैं और इन्हें बहुत ही आसानी के साथ सेट किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इनको इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है. इस कीबोर्ड का लेआउट फुल-साइज़ एरो कीस की तरह है, एक नंबर पैड और अन्य कीस. यह कीबोर्ड DC 3V/100mA और DC 1.5V/100mA पॉवर कंसम्पशन के साथ आता है. इस हाई प्रिसिशन माउस में USB 2.0 मौजूद है, इसमें USB 2.0 वायरलेस टेक्नोलॉजी मौजूद है और इसका वजन 0.55kg है. 

यह प्रोडक्ट्स कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के जरिये उपलब्ध होंगे. Polo DUO की कीमत Rs. 1500 और Grace DUO की कीमत Rs. 1400 है.

इसे भी देखें: LG X कैम स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, ड्यूल-रियर कैमरे से लैस

इसे भी देखें: व्हाट्सऐप अब फेसबुक के साथ आपकी जानकारी को साझा करेगा, इसमें आपका नंबर भी शामिल है

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo