सोनी के इन स्मार्टफोंस को मिलेगा एंड्राइड 7.0 नॉगट

HIGHLIGHTS

सोनी के एक्स्पीरिया Z3+, एक्स्पीरिया Z4 टैबलेट, एक्स्पीरिया Z5, एक्स्पीरिया Z5 कॉम्पैक्ट, एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम, एक्स्पीरिया X, एक्स्पीरिया XA, एक्स्पीरिया XA अल्ट्रा और एक्स्पीरिया X परफॉरमेंस को एंड्राइड 7.0 नॉगट मिलेगा.

सोनी के इन स्मार्टफोंस को मिलेगा एंड्राइड 7.0 नॉगट

अभी हाल ही में गूगल ने एंड्राइड 7.0 नॉगट का फाइनल वर्जन नेक्सस डिवाइसेस के लिए जारी किया है. साथ यह अपडेट पिक्सल C टैबलेट को भी मिला है. एंड्राइड 7.0 नॉगट एंड्राइड वन फ़ोन को भी मिला है. अब सोनी ने एक लिस्ट जारी कर जानकारी दी है कि उसके कौन-कौन से फोंस को यह अपडेट मिलेगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

सोनी के एक्स्पीरिया Z3+, एक्स्पीरिया Z4 टैबलेट, एक्स्पीरिया Z5, एक्स्पीरिया Z5 कॉम्पैक्ट, एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम, एक्स्पीरिया X, एक्स्पीरिया XA, एक्स्पीरिया XA अल्ट्रा और एक्स्पीरिया X परफॉरमेंस को एंड्राइड 7.0 नॉगट मिलेगा.

इससे पहले HTC ने जानकारी दी थी कि उसकी तीन डिवाइसेस को एंड्राइड 7.0 नॉगट का अपडेट मिलेगा. इसके साथ ही सैमसंग ने भी बताया था कि, गैलेक्सी नोट 7 को अगले दो या तीन महीनों में यह अपडेट मिलेगा.

इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम

इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo