पैनासोनिक टफबुक CF-20 हाइब्रिड लैपटॉप भारत में लॉन्च

HIGHLIGHTS

इस लैपटॉप की कीमत लगभग Rs. 2.25 लाख है और यह अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा.

पैनासोनिक टफबुक CF-20 हाइब्रिड लैपटॉप भारत में लॉन्च

पैनासोनिक ने भारतीय बाज़ार में टफबुक CF-20 हाइब्रिड लैपटॉप पेश किया है. कंपनी ने भारत में अपने इस डिवाइस की कीमत Rs. 2.25 लाख रखी है. यह लैपटॉप अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

पैनासोनिक टफबुक CF-20 हाइब्रिड लैपटॉप IP65 सर्टिफाइड है और यह डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है. यह लैपटॉप विंडोज 10 के साथ आता है. इसका स्क्रीन साइज़ 10.1-इंच है. यह एक WUXGA डिस्प्ले है. इसका रेजोल्यूशन 1920×1200 पिक्सल है. यह इंटेल कोर m5-6Y57 vप्रो प्रोसेसर से लैस है. इसकी क्लॉक स्पीड 1.1GHz है.

इसके साथ ही पैनासोनिक टफबुक CF-20 हाइब्रिड लैपटॉप 8GB की रैम के साथ भारत में पेश किया गया है. इसमें 128SSD मौजूद है. इसे 256GB या 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस लैपटॉप में 2600mAh की बैटरी मौजूद है.

इसे भी देखें: हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन 30 जून को होगा फ़्लैश सेल में उपलब्ध

इसे भी देखें: 29 जून को होगी लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफ़ोन की दूसरी फ़्लैश सेल

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo