लावा IvoryS 4G टैबलेट लॉन्च, कीमत Rs. 8,799

HIGHLIGHTS

यह टैबलेट 1GHz क्वाड-कोर कॉर्टेक्स-A53 प्रोसेसर और 1GB DDR3 रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

लावा IvoryS 4G टैबलेट लॉन्च, कीमत Rs. 8,799

मोबाइल डिवाइस निर्माता कंपनी लावा ने भारतीय बाज़ार में अपना नया टैबलेट IvoryS 4G पेश किया है. कंपनी ने अपने इस टैबलेट की कीमत Rs. 8,799 रखी है. इस टैबलेट से कालिंग भी की जा सकती है. यह एक ड्यूल सिम टैबलेट है. यह टैबलेट ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर मिलेगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

यह टैबलेट एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 7-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है, इसका रेजोल्यूशन 1280×800 पिक्सल है. यह टैबलेट 1GHz क्वाड-कोर कॉर्टेक्स-A53 प्रोसेसर और 1GB DDR3 रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है, इससे 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. साथ ही इसमें 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी मौजूद है.

इसे भी देखें: LYF फ्लेम 4 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 3,999

इसे भी देखें: ZTE एक्सॉन 7 स्मार्टफ़ोन पेश, 5.5-इंच डिस्प्ले से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo