वीडियोकॉन क्रिप्टन V50FG स्मार्टफ़ोन कंपनी की साइट पर लिस्ट
यह फ़ोन 1.3GHz मीडियाटेक (MT6735V) प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी वीडियोकॉन ने अपने नए स्मार्टफ़ोन क्रिप्टन V50FG को अपनी आधिकारिक साइट पर लिस्ट किया है. लेकिन इस लिस्टिंग में कंपनी ने इस फ़ोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है, उम्मीद की जा सकती है की कंपनी जल्द ही अपने इस फ़ोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर सकती है.
Surveyकंपनी की लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन इरोज़ के 6 महीने के मुफ्त सब्स्क्रिप्शन के साथ आएगा. फोन में V-सेफ, V-सिक्योर, गेमलोफ्ट गेम्स और ओपेरा मिनी जैसे ऐप प्री-इंस्टॉल आते हैं.
वीडियोकॉन क्रिप्टन V50FG स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो फ़ोन में 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. स्मार्टफ़ोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है. यह फ़ोन 1.3GHz मीडियाटेक (MT6735V) प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
वीडियोकॉन क्रिप्टन V50FG स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप आधारित क्रिप्टन V50FG एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, जो भारत में 4G बैंड को सपोर्ट करेगा. इस फ़ोन में 2200mAh की बैटरी दी गई है, कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 6 घंटे तक का टॉक टाइम और 96 घंचे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है.
कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 4G, 3G, GPRS/EDGE, GPS, ब्लूटूथ, माइक्रो-USB और वाई-पाई फीचर्स मौजूद हैं. इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 144.6×71.8×8.6mm है. फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: लावा V2S स्मार्टफोन पेश, कीमत Rs. 7,899
इसे भी देखें: फेसबुक मैसेंजर में छिपी है एक सीक्रेट गेम, क्या आपने खेली?