इंटेक्स ने LTE सपोर्ट वाला एक्वा 4G स्ट्रोंग किया लॉन्च, कीमत Rs. 4,499

HIGHLIGHTS

इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्वा 4G स्ट्रोंग लॉन्च किया है. यह 4G LTE सपोर्ट के साथ आने वाला सस्ता स्मार्टफ़ोन है और इसकी कीमत महज़ Rs. 4,499 है.

इंटेक्स ने LTE सपोर्ट वाला एक्वा 4G स्ट्रोंग किया लॉन्च, कीमत Rs. 4,499

इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफ़ोन G LTE सपोर्ट के साथ बाज़ार में उतारा है, इस स्मार्टफ़ोन को एक्वा 4G स्ट्रोंग नाम दिया गया है. फ़ोन को कंपनी की आधिकारिक साइट पर लिस्ट किया है. लेकिन इसकी उपलब्धता के बारे में भी कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इंटेक्स 4G सपोर्ट के साथ सब-10K सेगमेंट में अपने अन्य स्मार्टफ़ोन इंटेक्स एक्वा रेज़ और इंटेक्स एक्वा विंग भी लॉन्च कर चुका है और इन स्मार्टफोंस की कीमत क्रमश: Rs. 5,199 और Rs. 4,599 है. इस स्मार्टफ़ोन यानी एक्वा 4G स्ट्रोंग की सबसे ख़ास बात यह है कि यह आने वाले रिलायंस जिओ 4G नेटवर्क पर भी काम करेगा. इस स्मार्टफ़ोन की आधिकारिक लिस्टिंग भी यह बताती है.

इस कीमत में बाज़ार में आपको अन्य स्मार्टफोंस भी मिल जायेंगे जो एक्वा 4G स्ट्रोंग स्मार्टफ़ोन को कड़ी टक्कर देने वाले हैं जैसे लेनोवो A2010, ZTE ब्लेड Qlux 4G और फिकॉम एनर्जी 653. इसके साथ ही एक अन्य स्मार्टफ़ोन स्वाइप एलिट 2 भी है जो Rs. 4,666 में आता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

एक्वा 4G स्ट्रोंग स्मार्टफ़ोन में आपको 4-इंच की WVGA 480×854 पिक्सेल की डिस्प्ले मिल रही है जो आपको 233ppi की पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिल रही है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. साथ ही बता दें कि यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है. फ़ोन में 1Ghz का क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735M प्रोसेसर और 768MB की रैम दी गई है. फ़ोन 4GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में 2MPका रियर और 0.3MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा आपको 1700mAh क्षमता की बढ़िया बैटरी मिल रही है.

इसे भी देखें: Gionee W909 Clamshell स्मार्टफ़ोन हो सकता है 29 मार्च को लॉन्च

इसे भी देखें: HTC 10 में होगा शानदार कैमरा, नए टीजर में कंपनी ने किया दावा

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo