साउथ की मस्ट वॉच थ्रिलर फिल्म, आखिरी के 20 मिनट नहीं हटेंगी नज़रें, सस्पेंस ओवरलोड, IMDb रेटिंग 8.2

साउथ की मस्ट वॉच थ्रिलर फिल्म, आखिरी के 20 मिनट नहीं हटेंगी नज़रें, सस्पेंस ओवरलोड, IMDb रेटिंग 8.2

सस्पेंस, थ्रिलर और मिस्ट्री ड्रामा की दुनिया में कई बेहतरीन फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो अपनी अलग पहचान बना लेती हैं. आज जिस फिल्म की चर्चा हो रही है, उसने अपनी हटकर कहानी, लोक परंपराओं से जुड़े रहस्य और जबरदस्त अंत के कारण दर्शकों को पूरी तरह चौंका दिया था. यह एक कन्नड़ भाषा की फिल्म है, जो सितंबर 2022 में सिनेमाघरों में आई थी और थिएटर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी खूब पसंद की गई. रिलीज़ के साथ ही यह फिल्म चर्चा में आ गई और इसकी कहानी, कलाकारों का अभिनय और प्रभावशाली बैकग्राउंड म्यूजिक लंबे समय तक दर्शकों के दिलों में बस गया.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एक ऐसे गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां की परंपराएं, जंगल और उससे जुड़ी रहस्यमयी लोककथाएं अहम भूमिका निभाती हैं. कहानी शिवा नाम के एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गांव और जंगल की जमीन को लेकर चल रहे विवाद में उलझ जाता है. शुरुआत में शिवा एक आम इंसान की तरह नजर आता है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वह इंसान और दैव के बीच की कड़ी के रूप में सामने आता है. फिल्म के अंतिम हिस्से में दिखाया गया दैव का नृत्य और उससे जुड़ा रहस्य इतना असरदार है कि दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और यह सीन लंबे समय तक याद रह जाता है. इसी मोड़ पर फिल्म अपने असली रहस्य से पर्दा उठाती है.

फिल्म की कास्ट

अब तक आप समझ ही गए होंगे कि यहां बात हो रही है फिल्म ‘कांतारा’ की. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा, किशोर, अच्युत कुमार और प्रमोद शेट्टी जैसे दमदार कलाकार दिखाई देते हैं. खास बात यह है कि फिल्म का निर्देशन भी ऋषभ शेट्टी ने ही किया है, जिन्होंने एक अभिनेता के साथ-साथ निर्देशक के रूप में भी अपनी काबिलियत साबित की.

लोककथाओं पर आधारित ट्विस्ट और रहस्यमयी घटनाओं की वजह से ‘कांतारा’ को जबरदस्त लोकप्रियता मिली. यह फिल्म सिर्फ साउथ सिनेमा तक सीमित नहीं रही, बल्कि भारत ही नहीं विदेशों में भी खूब सराही गई. ऋषभ शेट्टी की सशक्त परफॉर्मेंस, यादगार क्लाइमैक्स और अंजनीश लोकनाथ का दमदार बैकग्राउंड स्कोर इसकी सबसे बड़ी खासियतों में शामिल हैं. खास तौर पर फिल्म के आखिरी 20 मिनट दर्शकों को भीतर तक झकझोर देते हैं और सोचने पर मजबूर कर देते हैं.

कहां देखें

अगर आपने अब तक ‘कांतारा’ नहीं देखी है, तो यह फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो पर हिंदी सहित कई भाषाओं में उपलब्ध है. करीब 2 घंटे 30 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 8.2 की शानदार रेटिंग मिली है. सस्पेंस, लोककथाओं और दिव्यता का अनोखा संगम इसे दूसरी फिल्मों से बिल्कुल अलग बनाता है, यही कारण है कि दर्शक इसे बार-बार देखने लायक मानते हैं. पिछले साल इसका दूसरा भाग ‘कांतारा: ए लेजेंड – चैप्टर 1’ भी रिलीज़ हुआ था, जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला.

यह भी पढ़ें: OTT This Week: धमाकेदार हो रही है नए साल 2026 की शुरुआत! एक्शन-क्राइम और सस्पेंस-थ्रिल का लगेगा रेला, देखें पूरी लिस्ट

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo