New Year 2026 पर करने वाले हैं हाउस पार्टी? ये 5 ब्लूटूथ स्पीकर मचा देंगे डबल हंगामा, अभी कर दें ऑर्डर

New Year 2026 पर करने वाले हैं हाउस पार्टी? ये 5 ब्लूटूथ स्पीकर मचा देंगे डबल हंगामा, अभी कर दें ऑर्डर

नया साल 2026 अब बस आने ही वाला है और जश्न की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी को यादगार बनाना चाहते हैं, तो एक दमदार लेकिन बजट-फ्रेंडली ब्लूटूथ स्पीकर आपकी सबसे बड़ी जरूरत बन जाता है। अच्छी बात यह है कि भारतीय बाजार में 10,000 रुपये से कम कीमत में ऐसे कई शानदार स्पीकर मौजूद हैं, जो तेज आवाज़, भरोसेमंद बैटरी और कई कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ आते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही पांच बेहतरीन ब्लूटूथ स्पीकर्स के बारे में बता रहे हैं, जो हाउस पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट माने जा सकते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Zebronics Thump 700 (Rs 8,999)

Zebronics Thump 700 अपनी 120W की पावरफुल साउंड आउटपुट के लिए जाना जाता है। इसमें डुअल 25.4 सेमी फुल-रेंज ड्राइवर्स और 2.54 सेमी का ट्वीटर दिया गया है, जो दमदार ऑडियो अनुभव देता है। यह ब्लूटूथ वर्जन 5 के साथ आता है और 50% वॉल्यूम पर, LED लाइट बंद होने की स्थिति में करीब 7 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है। इसकी खासियतों में डुअल वायरलेस माइक्रोफोन, ऑन-ऑफ स्विच के साथ RGB लाइट्स और TWS फंक्शन शामिल हैं। इसके अलावा यह USB, माइक्रो SD कार्ड, FM रेडियो और AUX इनपुट को भी सपोर्ट करता है।

boAt PartyPal 60 (Rs 4,999)

boAt PartyPal 60 एक किफायती विकल्प है, जो 20W RMS साउंड आउटपुट देता है और इसमें डुअल 10.16 सेमी फुल-रेंज ड्राइवर्स मौजूद हैं। 2200 mAh की बैटरी के साथ यह स्पीकर 80 प्रतिशत वॉल्यूम पर लगभग 4 घंटे तक म्यूजिक चला सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5 दिया गया है, जिसकी रेंज करीब 10 मीटर है। इसके साथ FM रेडियो, TF कार्ड, USB और AUX मोड का सपोर्ट मिलता है। इसमें कराओके फीचर और ट्रू वायरलेस पेयरिंग भी है, जिससे दो स्पीकर्स को आपस में जोड़ा जा सकता है।

Portronics Harmony II (Rs 5,999)

Portronics Harmony II स्पीकर 60W के मजबूत साउंड आउटपुट के साथ आता है। इसमें लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है, जो बेहतर स्टेबिलिटी और कनेक्शन देती है। 5000mAh की बैटरी से लैस यह स्पीकर अधिकतम वॉल्यूम पर करीब 5 घंटे तक चल सकता है। इसमें USB और AUX कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। डिजाइन के मामले में यह स्पीकर गोल्ड और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जो इसे अलग पहचान देता है।

JBL Flip 6 (Rs 7,499)

JBL Flip 6 उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो पोर्टेबल और भरोसेमंद ब्रांड चाहते हैं। यह 30W का आउटपुट देता है। इसका फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स 63Hz से 20kHz तक है, जिससे साउंड क्लियर और बैलेंस्ड सुनाई देता है। इसमें ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी दी गई है और यह एक बार चार्ज करने पर करीब 12 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक ऑफर करता है। खास बात यह है कि यह सिर्फ 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। साथ ही इसमें IP67 वाटरप्रूफ रेटिंग और JBL PartyBoost फीचर मिलता है, जिससे कई स्पीकर्स को एक साथ जोड़ा जा सकता है।

Philips SPA8000B/94 (Rs 9,382)

Philips SPA8000B/94 एक 5.1 सराउंड साउंड सिस्टम के साथ आता है। इसका कुल आउटपुट 120W है, जो इसे बड़ी पार्टी या लिविंग रूम के लिए परफेक्ट बनाता है। इसमें 8-इंच का हाई-एफिशिएंसी सबवूफर और पांच 3-इंच के फुल-रेंज सैटेलाइट स्पीकर्स दिए गए हैं। इसका फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hz से 20kHz तक है, जो गहरे बेस और क्लियर साउंड देता है। यह सिस्टम ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ USB, SD कार्ड स्लॉट और FM रेडियो को सपोर्ट करता है। इसके साथ रिमोट कंट्रोल भी दिया गया है, जिससे इसे इस्तेमाल करना और आसान हो जाता है।

अगर आप New Year 2026 की पार्टी को शानदार बनाना चाहते हैं और बजट भी कंट्रोल में रखना चाहते हैं, तो ये ब्लूटूथ स्पीकर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। दमदार साउंड, अच्छी बैटरी और मल्टीपल फीचर्स के साथ ये सभी स्पीकर्स घर की किसी भी पार्टी में जान डालने का दम रखते हैं।

यह भी पढ़ें: आज है आधार-पैन लिंक करने का आखिरी दिन.. 4 स्टेप्स में करें लिंक, कहीं रद्द न हो जाए ये जरूरी दस्तावेज

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo