ओटीटी पर आते ही टॉप 5 में ट्रेंड करने लगी साउथ की नई फिल्म, 2 घंटे 19 मिनट की कहानी में मिलेगा एक्शन थ्रिलर का फुल डोज़

ओटीटी पर आते ही टॉप 5 में ट्रेंड करने लगी साउथ की नई फिल्म, 2 घंटे 19 मिनट की कहानी में मिलेगा एक्शन थ्रिलर का फुल डोज़

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर थ्रिलर फिल्मों की कोई कमी नहीं है। लगातार नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज करने वाला यह प्लेटफॉर्म लंबे समय से डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। इसी बीच हाल ही में नेटफ्लिक्स पर एक साउथ इंडियन फिल्म ने दर्शकों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींचा है, जिसका रनटाइम 139 मिनट यानी 2 घंटे 19 मिनट है। दमदार कहानी और अलग अंदाज की वजह से यह फिल्म थिएटर के बाद ओटीटी पर आते ही दर्शकों की पसंद बन गई है और अब इसे मस्ट वॉच कैटेगरी में गिना जा रहा है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

जिस फिल्म की यहां चर्चा हो रही है, उसे क्रिसमस के खास मौके पर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ओटीटी पर भी इस फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शकों की सराहना का एक बड़ा कारण इसकी IMDb रेटिंग भी है, जिसने फिल्म की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है।

कैसी है कहानी

कहानी की बात करें तो फिल्म एक बहादुर लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रही होती है। लेकिन सब कुछ उस वक्त बदल जाता है, जब एक गैंगस्टर अचानक उसके घर में दाखिल होता है और वहीं उसकी मौत हो जाती है। अंडरवर्ल्ड से जुड़े इस शख्स की मौत लड़की और उसके परिवार के लिए बड़ी मुसीबत बन जाती है। हालात ऐसे बनते हैं कि परिवार को बचाने के लिए वह लड़की हर हद पार करने को मजबूर हो जाती है और अपने दुश्मनों का डटकर सामना करती है।

टॉप 5 में कर रही ट्रेंड

यह फिल्म तमिल सिनेमा की लेटेस्ट पेशकश ‘रिवॉल्वर रीटा’ है, जिसमें नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने मुख्य भूमिका निभाई है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद इस फिल्म की किस्मत ने नया मोड़ ले लिया है और फिलहाल यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टॉप-5 ट्रेंडिंग फिल्मों में शामिल है।

IMDb रेटिंग

रिवॉल्वर रीटा को मिल रही सफलता का अंदाजा इसकी IMDb रेटिंग से भी लगाया जा सकता है। कीर्ति सुरेश स्टारर इस एक्शन कॉमेडी थ्रिलर को IMDb पर 10 में से 5.7 की रेटिंग मिली है, जो इसे एंटरटेनमेंट पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाती है।

यह भी पढ़ें: 200 रुपये से भी कम में आता है Reliance Jio का सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G डेटा वाला प्लान, देखें किसके लिए है बेस्ट

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo