50 हजार रुपये सस्ते में iPhone 17 Pro खरीदने का सुनहरा मौका, इस जगह मिल रहा तगड़ा ऑफर
iPhone 17 Pro का 256GB वेरिएंट इस समय Amazon पर 1,34,900 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है. हालांकि, ग्राहक अमेज़न के एक्सचेंज प्रोग्राम की मदद से फोन की प्रभावी कीमत को काफी नीचे ला सकते हैं. एलिजिबल ग्राहक अपने पुराने फोन को बदल कर 17 Pro के फाइनल प्राइस को कम कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि यह वैल्यू फोन की कंडीशन और आपले क्षेत्र में उपलब्धता पर निर्भर करती है.
Surveyज्यादा से ज्यादा एक्सचेंज बेनिफिट लागू करने पर iPhone 17 Pro को 85,500 रुपए तक घटी हुई कीमत पर खरीदा जा सकता है. फाइनल प्राइस एक्सचेंज किए जा रहे डिवाइस और आपकी डिलीवरी लोकेशन के आधार पर अलग-अलग हो सकता है.
iPhone 17 डिस्काउंट ऑफर
अमेज़न ग्राहकों को एक एक्सचेंज प्रोग्राम ऑफर कर रहा है जिसके तहत वे अपने पुराने स्मार्टफोन्स को ट्रेड इन कर सकते हैं और iPhone 17 Pro की खरीद पर डिस्काउंट पा सकते हैं. एक्सचेंज की वैल्यू कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है, जैसे कि पुराने डिवाइस का मॉडल, उसकी फिजिकल कंडीशन और डिलीवरी पिनकोड.
ऑफर डिटेल्स के अनुसार, एक्सचेंज लाभ 49,500 रुपये तक जा सकता है. इस एक्सचेंज वैल्यू को 1,34,999 रुपये की मौजूदा कीमत पर लागू किया जाए तो iPhone 17 Pro की प्रभावी कीमत घटकर 85,500 रुपये तक जा सकती है. यह ऑफर डील को उन यूज़र्स के लिए के लिए आकर्षक बनाता है जिनके पास पहले से एक कम्पैटिबल फोन है और वे उसे अपग्रेड करने की सोच रहे हैं.
iPhone 17 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
आईफोन 17 प्रो एक 6.3-इंच सुपर रेटिंग XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. डिवाइस को पावर देने वाला A19 Pro Bionic चिपसेट है, जो TSMC के 3nm प्रोसेस पर बना है. यह स्मार्टफोन 8GB रैम में उपलब्ध है और 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन्स में आता है.
कैमरा के मामले में iPhone 17 Pro में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें एक 48MP प्राइमरी सेंसर, एक 48MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और एक 48MP टेलीफोटो सेंसर शामिल है. इसका अल्ट्रावाइड कैमरा 8x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए यह एक 18MP फ्रंट कैमरा से लैस है.
यह भी पढ़ें: हॉरर फिल्म ओटीटी पर आते ही बनी नंबर 1, डरा-डरा कर हंसाती है 2 घंटे 29 मिनट की कहानी, इस ओटीटी पर मौजूद
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile