3 Idiots के सीक्वल ‘4 Idiots’ की चर्चा जोरों पर, नया मसाला लेकर आ रहे आमिर खान उर्फ़ रैंचो, तगड़े सुपरस्टार की होगी एंट्री?

3 Idiots के सीक्वल ‘4 Idiots’ की चर्चा जोरों पर, नया मसाला लेकर आ रहे आमिर खान उर्फ़ रैंचो, तगड़े सुपरस्टार की होगी एंट्री?

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 3 Idiots के सीक्वल को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही हैं और अब इस फ्रेंचाइज़ी से जुड़ी एक नई और दिलचस्प जानकारी सामने आई है. फैंस जहां एक बार फिर बड़े पर्दे पर रैंचो, राजू और फरहान को देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं खबर है कि इस बार कहानी में एक नया अहम किरदार भी जुड़ सकता है. बताया जा रहा है कि फिल्म का अगला पार्ट अस्थायी तौर पर 4 Idiots के नाम से बनाया जा रहा है और इसके लिए मेकर्स एक बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार की तलाश में हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

4 इडियट्स की संभावित डिटेल्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 इडियट्स के ओरिजिनल कलाकार आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर खान अपने-अपने किरदारों में वापसी कर सकते हैं. हालांकि, चौथे मुख्य किरदार को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. Pinkvilla से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, फिल्म की स्क्रिप्ट फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और 4 इडियट्स केवल एक वर्किंग टाइटल है, जिसमें आगे बदलाव भी संभव है. मेकर्स इस आइकॉनिक फ्रेंचाइज़ी को आगे बढ़ाने के लिए एक ऐसे चेहरे को जोड़ना चाहते हैं, जो कहानी में नई एनर्जी और विस्तार ला सके.

सूत्र ने यह भी बताया कि फिल्म की कहानी पहले भाग से आगे बढ़ेगी, लेकिन यह सिर्फ सीधी-सीक्वल नहीं होगी. नए प्लॉट एलिमेंट्स और एक नए मुख्य किरदार को इस तरह शामिल किया जाएगा कि कहानी को मजबूती मिले और दर्शकों को कुछ नया देखने को मिले. टीम इस बात का खास ध्यान रख रही है कि फिल्म पहले से ज्यादा प्रभावशाली और बड़े लेवल की हो.

3 इडियट्स की डिटेल्स

3 इडियट्स की बात करें तो यह फिल्म दिसंबर 2009 में रिलीज़ हुई थी और इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था. फिल्म में आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर खान, बोमन ईरानी और मोना सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आए थे. यह फिल्म न सिर्फ क्रिटिक्स की पसंद बनी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त सफलता हासिल की और दुनियाभर में करीब 400 करोड़ रुपये की कमाई की.

कॉलेज लाइफ, दोस्ती और जिंदगी को देखने के एक अलग नजरिए पर आधारित 3 इडियट्स ने युवाओं पर गहरा असर डाला. आमिर खान का रैंचो वाला किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है. अब जब 4 इडियट्स की चर्चा जोरों पर है, तो फैंस को उम्मीद है कि यह अगला भाग भी उसी तरह यादगार साबित होगा.

यह भी पढ़ें: OnePlus 15s की रिलीज़ टाइमलाइन, भारत में कीमत, स्पेक्स और अन्य डिटेल्स, जानें कैसा होगा नया फ्लैगशिप

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo