भूल जाइए Android और iPhone! बाजार में आया Jolla Phone, प्राइवेसी पर पूरा फोकस, जानें कीमत और फीचर्स
अगर आप Android और iOS की दुनिया से ऊब चुके हैं और कुछ हटकर तलाश रहे हैं, तो यूरोप से एक पुरानी कंपनी शानदार वापसी कर रही है. Jolla अपने अनोखे डिजाइन और सॉफ्टवेयर के लिए जानी जाती है. अब उसने अपना नया प्राइवेसी-फोकस्ड स्मार्टफोन, Jolla Phone को पेश कर दिया है.
Surveyयह फोन उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपनी डिजिटल आजादी और प्राइवेसी से प्यार करते हैं. इसमें Linux आधारित OS है, लेकिन मजे की बात यह है कि यह Android ऐप्स भी चला सकता है. इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और रिस्पॉन्स इतना जबरदस्त है कि टारगेट पहले ही पूरा हो चुका है.
Jolla Phone की कीमत और उपलब्धता
Jolla Phone अब आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 99 यूरो (लगभग 10,400 रुपये) के रिफंडेबल डाउन पेमेंट के साथ प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. कंपनी के अनुसार, फोन की पूरी कीमत 499 यूरो (लगभग 52,400 रुपये) है. हालांकि, बाद में खुदरा कीमत 599 से 699 यूरो (लगभग 63,000 से 73,000 रुपये) के बीच होने की उम्मीद है.
डिलीवरी 2026 की पहली छमाही के अंत तक होने का अनुमान है. यह फोन EU देशों, यूके, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड में बेचा जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि उत्पादन तभी शुरू होना था जब 4 जनवरी, 2026 तक कम से कम 2,000 यूनिट्स कन्फर्म हों, लेकिन अभी ही 2,551 यूनिट्स बुक हो चुकी हैं.
क्यों है यह फोन खास?
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका सॉफ्टवेयर है. यह फोन बॉक्स से बाहर Sailfish OS 5 पर चलता है, जो मोबाइल फोन के लिए एक Linux ऑपरेटिंग सिस्टम है. यह OS Jolla AppSupport के माध्यम से Android ऐप्स को सपोर्ट करता है.
कंपनी का दावा है कि Sailfish OS यूजर प्राइवेसी पर फोक्स्ड है और जब तक वे अनुमति नहीं देते तब तक यूजर्स को ट्रैक नहीं करता है. इसमें एक फिजिकल प्राइवेसी स्विच है. Jolla का कहना है कि इस स्विच का उपयोग हार्डवेयर स्तर पर माइक्रोफोन, ब्लूटूथ और Android ऐप वर्क जैसे फंक्शनों को डिसेबल करने के लिए किया जा सकता है.
डिस्प्ले और बाकी डिटेल्स
इस फोन में 6.36-इंच का फुल-HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें एक अननॉन MediaTek 5G चिपसेट, 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज (2TB तक बढ़ाने की क्षमता) दी गई है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल का वाइड रियर कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है.
इसमें 5,500mAh की यूजर-रिप्लेसेबल बैटरी दी गई है. कंपनी ने कहा है कि इसे यूजर खुद बदल सकता है. आपको बता दें कि इसका डिजाइन 2013 के मूल Jolla Phone से प्रेरित है. जिसमें नॉर्डिक स्टाइलिंग और बदलने योग्य बैक कवर (The Other Half) की वापसी हुई है.
यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile