Motorola Edge 70 ऑफिशियली हुआ टीज़? जानें लॉन्च डेट से लेकर स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की सम्पूर्ण डिटेल्स
अप्रैल में Motorola Edge 60 सीरीज़ भारत में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी अपने अगले स्मार्टफोन Motorola Edge 70 को लाने की तैयारी कर रही है. अब कंपनी ने अधिकारिक तौर पर अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक नए डिवाइस को टीज़ किया है, जो Edge 70 होने की उम्मीद है. इसके अलावा फोन की लॉन्च डेट, कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस को लेकर कई अहम जानकारियां ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. दावा किया जा रहा है कि भारतीय वेरिएंट में ग्लोबल मॉडल की तुलना में बड़ी बैटरी मिलेगी, जबकि इसका स्लिम डिज़ाइन बरकरार रहेगा.
SurveyMotorola Edge 70 का टीज़र
टीज़र में कंपनी ने कैप्शन में लिखा “someTHIN that lasts longer and stands stronger is coming soon.” इससे साफ़ पता चलता है कि मोटोरोला एक पतला फोन पेश करने वाली है जो Motorola Edge 70 होने की सबसे ज्यादा संभावना है, क्योंकि फिलहाल मोटोरोला का यही फोन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में डिवाइस को ग्रीन कलर में देखा गया है.
Motorola Edge 70 की इंडिया लॉन्च डेट
टेक टिप्स्टर मुकुल शर्मा के अनुसार, मोटोरोला भारत में अपना Motorola Edge 70 स्मार्टफोन 15 दिसंबर को पेश कर सकता है. हालांकि कंपनी ने इन तारीखों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, इसलिए अंतिम घोषणा का इंतज़ार करना होगा. उम्मीद है कि फोन फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा रिटेल पार्टनर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Motorola Edge 70 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक्स के मुताबिक, भारतीय वर्जन में वही फीचर्स मिल सकते हैं जो ग्लोबल मॉडल में दिए गए हैं. यानी फोन में 6.7-इंच Super HD (1.5K, 1220×2712px) pOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें Snapdragon 7 Gen 4 SoC दिया जा सकता है, जिसे 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की संभावना है.
कहा जा रहा है कि भारतीय वेरिएंट में ग्लोबल मॉडल की तुलना में बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी. ग्लोबल वेरिएंट में 4800mAh बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50MP OIS वाला मेन कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है. फ्रंट में कंपनी 50MP सेल्फी कैमरा देने की तैयारी में है.
डिज़ाइन के मामले में भी Motorola Edge 70 काफी आकर्षक होने वाला है. टिप्स्टर के मुताबिक, फोन में 5.99mm की अल्ट्रा-स्लिम बॉडी, एल्यूमिनियम फ्रेम, और वीगन लेदर या सॉफ्ट-टच फिनिश देखने को मिल सकता है. साथ ही यह IP68 और IP69 रेटिंग के साथ पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा.
Motorola Edge 70 की भारत में संभावित कीमत
रिपोर्ट्स के अनुसार, Motorola Edge 70 की भारत में कीमत लगभग 35,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. हालांकि असली कीमत लॉन्च के दौरान ही पता चलेगी. यह तो तय है कि Motorola Edge 70 मिड-रेंज सेगमेंट में एक प्रीमियम डिजाइन और दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने वाला है. अब देखना ये होगा कि लॉन्च के समय कंपनी क्या कीमत और ऑफर पेश करती है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile