Apple Noida: नोएडा के DLF Mall में खुलने जा रहा Apple का 5वां इंडिया स्टोर, नोट कर लें तारीख
Apple अगले महीने भारत में अपना नया रिटेल स्टोर खोलने जा रहा है. कंपनी ने आज, शुक्रवार को घोषणा की कि नया Apple Store नोएडा में बनाया गया है और यह 11 दिसंबर को आधिकारिक रूप से ग्राहकों के लिए खुल जाएगा. दिल्ली–एनसीआर में यह एप्पल का दूसरा स्टोर होगा. इससे पहले 2023 में Apple Saket की शुरुआत की गई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी मुंबई में भी अपनी रिटेल मौजूदगी बढ़ाने पर काम कर रही है और अगले साल वहां दूसरा स्टोर भी खोला जा सकता है.
SurveyApple Store Noida
नया स्टोर, जिसे Apple Noida नाम दिया गया है, नोएडा के सेक्टर 18 में मौजूद DLF Mall of India में खुलने वाला है. शुक्रवार को स्टोर के लिए लगाए गए बैरिकेड्स का अनावरण किया गया, जिन पर मोर से प्रेरित रंग-बिरंगे पंखों का डिजाइन दिखाई देता है. यह भारत में एप्पल का तीसरा स्टोर है जिसने अपने लॉन्च कैंपेन में मोर थीम का इस्तेमाल किया है. इससे पहले सितंबर में बेंगलुरु के Apple Hebbal और पुणे के Apple Koregaon Park के उद्घाटन में भी यही थीम अपनाई गई थी.
Apple Noida में मिलेंगे ये प्रोडक्ट्स
अन्य भारतीय एप्पल स्टोर्स की तरह ही Apple Noida में भी ग्राहक iPhone, iPad, Mac समेत कंपनी के सभी प्रमुख प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे. यहां iPhone 17 सीरीज़, Apple Watch Series 11, AirPods Pro (3rd Generation), और नए iPad, iMac और MacBook मॉडल उपलब्ध रहेंगे.
मिलेगी ये फ्री सर्विस
स्टोर में Apple Creatives की टीम “Today at Apple” नाम के फ्री सेशन आयोजित करेगी, जिनमें आर्ट, कोडिंग, म्यूज़िक और फोटोग्राफी जैसे विषयों पर ट्रेनिंग दी जाएगी.
Apple Noida में Genius Bar की सुविधा भी रहेगी, जहां ग्राहक अपने Apple डिवाइस की सर्विसिंग, अपडेट और असली पार्ट्स के साथ रिपेयर का फायदा एप्पल-सर्टिफाइड टेक्नीशियन्स से ले सकेंगे.
इसके अलावा, कंपनी यहां “Shop with a Specialist over Video” सेवा भी उपलब्ध कराएगी. इस फीचर के जरिए ग्राहक वीडियो कॉल पर एप्पल विशेषज्ञों से जुड़कर प्रोडक्ट तुलना, खरीद विकल्प, व्यक्तिगत सुझाव और डिवाइस से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
मुंबई में भी खुलेगा दूसरा स्टोर
कंपनी की भारत में रिटेल विस्तार रणनीति के तहत मुंबई में भी एक नए स्टोर की तैयारी की जा रही है. MoneyControl की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल अगले साल मुंबई में दूसरा स्टोर खोलेगा. एप्पल की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ रिटेल एंड पीपल, डियरड्रे ओ’ब्रायन ने इस योजना की पुष्टि की है. नया स्टोर Apple BKC के बाद महाराष्ट्र में एप्पल का दूसरा आउटलेट होगा.
यह भी पढ़ें: Black Friday Sale में Motorola Razr 50 Ultra की कीमत धड़ाम, आधे से भी कम दाम में ले जाएं घर
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile