कैब या बाइक बुक करने में यूज करें ये ऐप, एक ही जगह दिखेंगे Ola-Uber-Rapido के दाम, सस्ती कैब बुक करने में आएगा काम
क्या आप भी नोएडा या दिल्ली की खचाखच भरी मेट्रो से बचने के लिए महंगी कैब बुक करने को मजबूर हैं? हम सब जानते हैं कि ऑफिस के समय या खराब मौसम में Ola और Uber के दाम आसमान छूने लगते हैं. कई बार तो एक ही रास्ते के लिए अलग-अलग ऐप्स पर कीमतों में 100-200 रुपये तक का फर्क होता है, लेकिन जल्दी में हम कंपेयर नहीं कर पाते हैं.
Surveyअगर आप भी इस ‘लूट’ से बचना चाहते हैं, तो इंटरनेट पर एक नया ‘जुगाड़’ सामने आया है. एक X-यूजर ने ‘Buyhatke’ नाम के एक ऐसे ऐप के बारे में बताया है, जो एक ही जगह पर Ola, Uber और Rapido के दाम कंपेयर करके आपको सबसे सस्ती राइड बुक करने में मदद करता है. आइए, इस मनी-सेविंग हैक के बारे में विस्तार से जानते हैं.
लेकिन क्या होगा अगर कोई ऐसा ऐप हो जो सभी ऑनलाइन पोर्टल्स की तुलना करके आपको सबसे सस्ती कैब बुक करने में मदद करे? यह सुनने में किसी सपने जैसा लगता है, लेकिन यह सच है.
कैसे काम करता है यह ‘Buyhatke’ ऐप?
हाल ही में एक X-यूजर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें ‘Buyhatke’ नाम के एक एप्लिकेशन की डिटेल्स को शेयर किया गया. यह ऐप मूल रूप से एक एग्रीगेटर की तरह काम करता है. इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है:
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Buyhatke ऐप डाउनलोड करना है. इके बाद आपको ऐप को ओपन कर लेना है. फिर राइड वाले सेक्शन में जाकर अपने Ola, Uber और Rapido अकाउंट्स को लिंक करना होगा. एक बार अकाउंट लिंक हो जाने के बाद आप आसानी से तीनों प्लेटफॉर्म के फेयर को एक ही जगह पर देख सकते हैं.
Crazy hack for booking a cab: there is this app where you link your OLA, Uber, Rapido accounts, enter your pickup and drop location and it will automatically checks every app and compares the price and ETA for you. Best part is you tap your choice and it books the ride for you… pic.twitter.com/OTmjvArS0Q
— Aaraynsh (@aaraynsh) November 26, 2025
इसको इस्तेमाल करने के लिए अपना पिकअप और ड्रॉप-ऑफ लोकेशन दर्ज करें. फिर आप देखेंगे कि प्लेटफॉर्म कीमत और ETA (पहुंचने का अनुमानित समय) की तुलना करने के लिए हर ऑनलाइन राइड-हेलिंग एप्लिकेशन की जांच कर रहा है. एक बार जब आप अपनी पसंद (सबसे सस्ता या सबसे तेज) चुन लेते हैं, तो यह ऑटोमैटिक रूप से आपके लिए राइड बुक कर देगा.
‘स्मार्ट पिकअप’: थोड़ा चलें, ज्यादा बचाएं
इस ऐप का एक और शानदार फीचर है जिसे “स्मार्ट पिकअप” कहा जाता है. कई बार ऐसा होता है कि अगर आप अपनी लोकेशन से 100-200 मीटर आगे या पीछे चले जाएं, तो कैब का किराया काफी कम हो जाता है. यह फीचर आपको सूचित करेगा कि क्या आप मूल पिकअप स्पॉट से थोड़ी दूरी पर चलकर कैब की कीमत कम कर सकते हैं. यह उन लोगों के लिए बहुत काम का है जो पैसे बचाने के लिए थोड़े कदम चलने को तैयार हैं.
इंटरनेट पर बंटी लोगों की राय
इस ऐप को लेकर इंटरनेट पर लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ इसे ‘जीनियस’ बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह वास्तव में जीनियस है, बुकिंग से पहले सभी प्लेटफॉर्म्स पर कीमतों की तुलना करना. ज्यादातर लोग आदत से एक ही ऐप पर चिपके रहते हैं और हर बार ज्यादा भुगतान करते हैं.”
वहीं, कुछ लोग इसे लेकर आशंकित भी हैं. एक आलोचक ने टिप्पणी की, “जो एक ‘क्रेजी हैक’ जैसा दिखता है वह वास्तव में एक अस्थायी खामी (loophole) है जो ट्रैक्शन मिलते ही बंद हो सकती है. एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म्स हमेशा इससे लड़ेंगे.” खैर, भविष्य में जो भी हो, फिलहाल तो यह ऐप उन लोगों के लिए एक वरदान है जो रोजमर्रा की कैब यात्रा पर पैसे बचाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा, भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15R, साथ में ये प्रोडक्ट भी होगा पेश, जानें सभी डिटेल्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile