घूमने का है प्लान? जान लीजिए Google Maps की ये धांसू ट्रिक, इंटरनेट नहीं रहेगा फिर भी करेगा काम
Google Maps में ऑफलाइन मैप्स कई बार इंटरनेट से ज्यादा भरोसेमंद साबित होते हैं
यात्रा से पहले इलाके का ऑफलाइन मैप डाउनलोड कर लें ताकि नेटवर्क जाने पर भी रास्ता न रुके
GPS हमेशा काम करता है, इसलिए ऑफलाइन मैप्स से नेविगेशन बिना इंटरनेट भी चलता है
Google Maps Tips and Tricks in Hindi: किसी नए शहर की सड़कों में घूमते हुए, पहाड़ी रास्तों पर ड्राइव करते समय या भीड़ वाली गलियों में चलते हुए सबसे बड़ी परेशानी होती है अचानक गायब हुआ नेटवर्क. अक्सर लोग मान लेते हैं कि Google Maps इंटरनेट के बिना बेकार हो जाता है, जबकि इसके उलट Google का खुद का एक फीचर ऐसे ही हालात के लिए बनाया गया है. यानी आप बिना इंटरनेट के भी Google Maps का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Surveyऑफलाइन मैप्स की मदद से आप बिल्कुल आसानी से नेविगेट कर सकते हैं, भले ही आपके फोन में इंटरनेट एकदम न हो. Google के आधिकारिक डॉक्यूमेंट में बताया गया है कि यूजर ऐप में जाकर ऑफलाइन मैप सेव कर सकते हैं. इसके बाद ऐप मोबाइल डेटा नहीं, बल्कि GPS से आपकी लोकेशन ट्रैक करता है और आपको रास्ता दिखाता रहता है. यही वजह है कि ऑफलाइन मैप्स ट्रैवलिंग के दौरान कई बार इंटरनेट से भी ज्यादा भरोसेमंद साबित होते हैं.
ऑफलाइन मैप कैसे डाउनलोड करें?
- Google Maps खोलें और ऊपर दाईं तरफ अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें.
- अब ऑफलाइन मैप्स पर जाएं.
- चूज योर ओन मैप पर टैप करें और ज़ूम करके वह पूरा इलाका चुनें जहां आपको जाना है.
- डाउनलोड दबाएं और मैप आपके फोन में सेव हो जाएगा.
इसके बाद इंटरनेट बंद होने पर भी Google मैप्स ड्राइविंग नेविगेशन देता रहेगा. ध्यान रहे कि ऑफलाइन मोड में ट्रैफिक अपडेट, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और लाइव रूट बदलाव नहीं दिखाई देंगे.
कब सबसे ज्यादा काम आते हैं ऑफलाइन मैप्स?
- कम नेटवर्क वाले इलाके जैसे पहाड़, गाँव, मार्केट एरिया या पार्किंग बेसमेंट.
- विदेश यात्रा के दौरान, जब रोमिंग डेटा महंगा होता है.
- ऐसी जगहें जहां नेटवर्क बार-बार फ्लक्चुएट होता है, लेकिन जीपीएस लगातार काम करता है.
- ऑफलाइन मैप्स जीपीएस का इस्तेमाल करते हैं, जो इंटरनेट से अलग काम करता है.
ट्रैवल से पहले ये तैयारियां जरूर करें:-
- वाई-फाई पर रहते हुए ऑफलाइन मैप डाउनलोड करें ताकि फाइल करप्ट न हो.
- थोड़ा बड़ा एरिया डाउनलोड करें क्योंकि कई बार रूट अचानक बदल जाता है.
- फोन चार्ज रखें क्योंकि ऑफलाइन मोड में जीपीएस काफी एक्टिव रहता है.
- अगर फोन माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है, तो मैप्स को एसडी कार्ड में सेव करें.
- सेव किए हुए प्लेसेज़ ऑफलाइन भी दिखते हैं, इसलिए होटल और महत्वपूर्ण जगहें पहले ही सेव कर लें.
ऑफलाइन मैप्स में होने वाली आम दिक्कतें:-
- कई बार रूट लोड न होने का कारण यह होता है कि डाउनलोड किया गया एरिया पूरा रूट कवर नहीं करता.
- अगर मैप पुराना हो चुका है और अपडेट नहीं हुआ, तो यह काम नहीं करेगा.
- फोन स्टोरेज कम होने पर भी ऑफलाइन मैप्स नहीं खुलते.
- टनल या क्लोज़्ड एरिया में जीपीएस कमजोर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा, भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15R, साथ में ये प्रोडक्ट भी होगा पेश, जानें सभी डिटेल्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile