WhatsApp में मिली गंभीर खामी, भारतीय एजेंसी ने जारी की चेतावनी, यूजर्स फौरन कर लें ये काम, हैक हो सकता पूरा फोन
WhatsApp दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. लेकिन जितना बड़ा इसका यूजर बेस है, उतना ही बड़ा सुरक्षा का खतरा भी है. भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने अब एक गंभीर चेतावनी जारी की है. इससे करोड़ों WhatsApp यूजर्स की सुरक्षा खतरे में आ गई है. इस खामी का फायदा हैकर्स उठा सकते हैं.
SurveyCERT-In की चेतावनी में बताया गया है कि WhatsApp में एक ऐसी कमजोरी पाई गई है जिसका अगर हैकर्स ने फायदा उठाया, तो वे किसी का भी डिवाइस रिमोटली टारगेट कर सकते हैं. यह चेतावनी खासकर Apple यूजर्स iPhone और Mac को लेकर है. अगर आप पुराना WhatsApp वर्जन चला रहे हैं, तो आपके लिए ये खतरा और भी बड़ा है.
WhatsApp में बड़ी खामी
CERT-In के सुरक्षा बुलेटिन के अनुसार, यह सुरक्षा खामी WhatsApp में रीच रिस्पांस मैसेज की अधूरी वैलिडेशन से जुड़ी है. सीधे शब्दों में कहें तो अगर हैकर इस खामी का फायदा उठाए, तो वह आपके डिवाइस को किसी मनचाहे URL से मीडिया प्रोसेस करने पर मजबूर कर सकता है.
मतलब, आपका iPhone या Mac ऐसी फाइल या मीडिया खोल सकता है जिसे आपने खुद क्लिक भी नहीं किया. WhatsApp की रिपोर्ट में भी यही बात कही गई है कि iOS और Mac के पुराने वर्जन में यह अधूरी वैलिडेशन ऐप को बाहरी मीडिया एक्सेस कराने की इजाजत दे सकती थी.
क्या इसे हैकर्स ने इस्तेमाल किया?
WhatsApp ने कहा है कि इस खामी का कोई सबूत नहीं मिला है कि किसी ने इसे एक्सप्लॉइट किया है. लेकिन यह भी सच है कि सुरक्षा कमजोरी पाई गई थी और इसे नवंबर अपडेट में फिक्स किया गया है. यानी खतरा मौजूद था, और अगर आपने अभी तक अपडेट नहीं किया, तो आपके लिए रिस्क अब भी है.
WhatsApp के कई वर्जन में खतरा
अगर आपके Apple डिवाइस पर WhatsApp का वर्जन इनसे पुराना है, तो तत्काल अपडेट करें.
- WhatsApp for iOS: 2.25.23.73 से पहले का वर्जन
- WhatsApp Business for iOS: 2.25.23.82 से पहले का वर्जन
- WhatsApp for Mac: 2.25.23.83 से पहले का वर्जन
पुराने वर्जन में वही खामी मौजूद है जिसकी चेतावनी CERT-In ने जारी की है.
क्या करें वॉट्सऐप यूजर्स?
iPhone और Mac यूजर्स सबसे पहले App Store खोलें. फिर WhatsApp को सर्च करें. इसके बाद Update बटन दबाएं. जबकि Mac यूजर्स Mac App Store में जाकर WhatsApp अपडेट कर सकते हैं. अपडेट इंस्टॉल करते ही यह सुरक्षा खामी खत्म हो जाती है और आपका डिवाइस सुरक्षित रहता है.
क्यों सिर्फ Apple यूजर्स प्रभावित?
CERT-In के अनुसार, यह खामी WhatsApp के iOS और Mac संस्करणों में मौजूद थी. Android ऐप का कोडबेस इस हिस्से से प्रभावित नहीं था, इसलिए एंड्रॉयड यूजर्स को यह चेतावनी नहीं दी गई.
यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile