8.1 की IMDb रेटिंग वाली रोमांटिक कॉमेडी सीरीज, ट्रेंडिंग में Delhi Crime 3 के साथ टक्कर, इस जगह हो रही स्ट्रीम
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती लोकप्रियता के साथ वेब सीरीज देखने का ट्रेंड भी तेज़ी से बढ़ा है और दर्शकों के बीच इसका क्रेज़ पहले से कहीं ज़्यादा दिखाई दे रहा है. इसी बीच दिल्ली क्राइम सीज़न 3 (Delhi Crime Season 3) इस समय ओटीटी पर खूब देखी जा रही है और ट्रेंडिंग लिस्ट में इसने अपनी मजबूत जगह बना रखी है. लेकिन अब इसे कड़ी चुनौती देने के लिए एक नई सीरीज ने एंट्री ले ली है.
Surveyसिर्फ 10 दिन पहले रिलीज़ हुई इस नई वेब सीरीज ने आते ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. लॉन्च के तुरंत बाद यह सीरीज नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई और लगातार ऊपर की तरफ बढ़ रही है.
ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बनाने के अलावा यह वेब सीरीज इस साल की सबसे ज्यादा रेटेड सीरीज में भी अपना नाम दर्ज करा चुकी है. नेटफ्लिक्स पर तेजी से पॉपुलर हो रही इस सीरीज का नाम ‘डायनामाइट किस’ है.
IMDb रेटिंग 8.1
भारत में पहले से ही के-ड्रामा के लाखों फैंस हैं और इस जॉनर की कहानियों को काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में रिलीज़ हुई डायनामाइट किस अब नेटफ्लिक्स पर नंबर 2 की पोजिशन पर ट्रेंड कर रही है और सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है. इसे IMDb पर 8.1 की बेहतरीन रेटिंग मिली है.
डायनामाइट किस को इसी महीने की 12 तारीख को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था. यह एक रोमांटिक थ्रिलर ड्रामा है जिसमें मुख्य किरदार आह यून-जिन और जांग की-योंग निभा रहे हैं.
कहानी क्या है?
सीरीज की कहानी जेजू में शुरू हुए एक प्यार पर आधारित है, जो अचानक खत्म हो जाता है. लेकिन किस्मत दोनों को फिर से एक बार आमने-सामने ला देती है. ट्विस्ट तब आता है जब लड़की शादीशुदा होने का नाटक करते हुए उसी लड़के की कंपनी में नौकरी करने पहुंचती है जिससे वह कभी प्यार करती थी.
पांचवां एपिसोड कब आएगा?
डायनामाइट किस में कुल 16 एपिसोड हैं. अभी तक इसके केवल 4 एपिसोड ही स्ट्रीम किए गए हैं. इस सीरीज के नए एपिसोड हर हफ्ते बुधवार और गुरुवार को रिलीज़ होते हैं. इसका आखिरी एपिसोड क्रिसमस के आसपास दर्शकों के लिए उपलब्ध होगा. फिलहाल यह रोमांटिक थ्रिलर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. अगर आप भी K-ड्रामा के फन हैं, तो यह सीरीज आपकी वॉचलिस्ट में ज़रूर होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! The Family Man Season 4 हो गया कन्फर्म, नहीं है फैन्स की खुशी का ठिकाना, देखें डिटेल्स
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile