Thandakaaraanyam on OTT: ऑनलाइन आ गई एक और साउथ की खतरनाक मूवी, दृश्यम जाएंगे भूल, IMDb पर तगड़ी रेटिंग

Thandakaaraanyam on OTT: ऑनलाइन आ गई एक और साउथ की खतरनाक मूवी, दृश्यम जाएंगे भूल, IMDb पर तगड़ी रेटिंग

थियेटर्स में रिलीज होने के बाद Thandakaaranyam अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहुंच चुकी है. V. R. Dinesh और Kalaiyarasan की यह सोशियो-पॉलिटिकल थ्रिलर Athiyan Athirai के निर्देशन में बनी है और इसकी कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फिल्म का सेटअप एक ऐसे रहस्यमयी इलाके में है जहां हर मोड़ पर खतरा छिपा है और किरदारों की ज़िंदगी एक अनजानी दुनिया में प्रवेश करते ही बदल जाती है. गहराई, इमोशन और सस्पेंस इस फिल्म को लगातार बांधे रखते हैं.

यह कहानी उन लोगों को दिखाती है जो अपने निजी कारणों से Thandakaraanyam जैसे खतरनाक क्षेत्र में घुसते हैं और अचानक कई डरावनी और परेशान करने वाली घटनाओं का सामना करते हैं. हर कदम पर उन्हें नए सच, छुपे हुए एजेंडा और मनोवैज्ञानिक दबाव का सामना करना पड़ता है. फिल्म का टोन डर और रहस्य को एक साथ लेकर चलता है और उसी में इसका असर छिपा है.

कब और कहां देखें Thandakaaranyam?

Thandakaaranyam अब Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है. दर्शक इसे अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन देख सकते हैं.

ट्रेलर और प्लॉट

ट्रेलर एक घने जंगल की झलक दिखाता है जहां माहौल लगातार खौफ पैदा करता है. डर, सस्पेंस और लगातार बढ़ता तनाव कहानी को और तीखा बनाते हैं. फिल्म में एक ग्रुप अपने अलग-अलग मकसद लेकर जंगल में प्रवेश करता है लेकिन धीरे-धीरे उन्हें पता चलता है कि यहां सिर्फ प्राकृतिक खतरे ही नहीं बल्कि कुछ और भी है जो उन्हें घेर रहा है.

जैसे-जैसे वे आगे बढ़ते हैं, उन्हें कई कड़वे सच, भावनात्मक संघर्ष और खतरनाक घटनाएं मिलती हैं. फिल्म का फ्लो एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर की तरह है जिसमें डर और रहस्य का असर लंबे समय तक बना रहता है.

कास्ट और क्रू

इस फिल्म में Riythvika, Vinsu Sam, Shabeer Kallarakkal, Muthukumar, Aruldoss, Saranya Ravichandran और Bala Saravanan जैसे कलाकार शामिल हैं. म्यूजिक Justin Prabhakaran ने दिया है और गानों के बोल Umadevi और Thanikodi ने लिखे हैं.

रिस्पेशन

थियेटर्स में फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, खासकर इसके सोशियो-पॉलिटिकल एंगल और एक्टिंग परफॉर्मेंसेज के लिए. IMDb पर इसे 6.6 रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo