दमदार कैमरा वाले Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro की पहली सेल आज, सीधे होगा हजारों का फायदा, जान लें ऑफर
Oppo ने अपनी फ्लैगशिप Find X9 Series को इस हफ्ते भारत में पेश किया, इसमें Find X9 और Find X9 Pro शामिल हैं. दोनों ही फोन MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट, Android 16 पर आधारित ColorOS 16 और Hasselblad के साथ ट्यून किए गए कैमरा सिस्टम के साथ आते हैं.
Surveyकंपनी ने इन प्रीमियम डिवाइसों के लिए मजबूत लॉन्च ऑफर दिए हैं, जिनमें कैशबैक, नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज बोनस और 180 दिनों की हार्डवेयर डिफेक्ट रिप्लेसमेंट सुविधा शामिल है. Find X9 की शुरुआती कीमत 74,999 रुपये है और Find X9 Pro की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है. दोनों मॉडल आज से भारतीय बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं.
Oppo Find X9, Find X9 Pro की कीमत और लॉन्च ऑफर
Oppo Find X9 दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. इसका 12GB+256GB मॉडल 74,999 रुपये और 16GB+512GB मॉडल 84,999 रुपये में मिलेगा. यह Space Black और Titanium Grey कलर में आता है. वहीं Find X9 Pro का 16GB+512GB वेरिएंट 1,09,999 रुपये में उपलब्ध है और Silk White व Titanium Charcoal रंगों में बेचा जाएगा.
Find X9 Pro को Oppo e-store, Amazon, Flipkart और ऑफलाइन रिटेलर्स पर खरीदा जा सकेगा. Find X9 को Oppo ऑनलाइन स्टोर, Flipkart और मेनलाइन पार्टनर्स के जरिए बेचा जाएगा.
लॉन्च ऑफर में SBI, HDFC, Kotak और IDFC First Bank कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा 24 महीने तक नो-कॉस्ट EMI, और Bajaj Finserv, TVS Credit, HDB और IDFC First Bank पर जीरो डाउन पेमेंट स्कीम उपलब्ध है.
Cashify और Servify के जरिए 10 प्रतिशत तक एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. साथ ही 180 दिनों की हार्डवेयर डिफेक्ट रिप्लेसमेंट सुविधा भी शामिल है.
अतिरिक्त लाभ में तीन महीनों का Google Gemini Pro और Paytm Travel फ्लाइट वाउचर 2,000 रुपये भी दिया जा रहा है. Jio उपयोगकर्ताओं को 2,250 रुपये तक के फायदे मिलेंगे, और Jio ग्राहक 18 महीनों के Gemini Pro के लिए पात्र होंगे.
Oppo Find X9 Series: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Find X9 में 6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है. फोन Gorilla Glass Victus 2 से सुरक्षित है. यह Android 16 आधारित ColorOS 16 पर चलता है और कंपनी पांच OS अपडेट तथा छह साल की सुरक्षा अपडेट देगी.
फोन में Dimensity 9500 चिपसेट, 16GB तक RAM और 512GB स्टोरेज मिलता है. कैमरा सेटअप में तीन 50 मेगापिक्सल सेंसर शामिल हैं, जिनमें वाइड, अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो शामिल हैं. फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है. इसमें 7,025mAh सिलिकन-कार्बन बैटरी, 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग तथा 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है.
Find X9 Pro में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है. इसमें Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर शामिल है. फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसमें बड़ा VC कूलिंग एरिया और 7,500mAh बैटरी दी गई है, जो वही चार्जिंग क्षमताएं सपोर्ट करती है जो Find X9 में हैं.
दोनों फोन Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, NFC, AI LinkBoost, USB 3.2 Gen 1 Type-C, GPS, GLONASS, QZSS और Galileo सपोर्ट करते हैं.
यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile